Site icon Rajniti.Online

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके धुर विरोधियों ने कैसे बधाई दी ?

पीएम नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है वो 69 साल के हो गए हैं. पीएम के जन्मदिन को बीजेपी कार्यकर्ता और उनके समर्थक सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. कहीं सोने का मुकुट दान किया जा रहा है है तो कहीं कई टन का केक काटा जा रहा है. लेकिन ऐसे में उनके धुर विरोधी माने जाने वाले नेताओं ने कैसे उन्हें बधाई दी ये आपको बताते हैं.

बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. पीएम खुद इस मौके पर अपने गृह राज्य गुजरात में गए और सफारी का आनंद लिया. उन्होंने जंगल में वक्त बिताया साथ ही गुजरात के बटरफ्लाई पार्क में भी तितलियों को भी उड़ाया. इस मौके पर विपक्ष के कई नेताओं और नरेंद्र मोदी के धुर विरोधियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. जिसमें सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी शामिल हैं. सोनिया गांधी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि वह प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देती हैं और उनके स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घायु होने की कामना करती हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन को बधाई दी. ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी के बीच राजनीतिक अदाबत किसी से छिपी नहीं है. लेकिन पीएम के जन्मदिन के मौके पर ममता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई.” वह प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा के लिए मोदी से नयी दिल्ली में बुधवार को मुलाकात करने वाली हैं.

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार यानी 17 सितंबर को को 69 वर्ष के हो गए हैं. इस मोके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई, हम उनकी लंबी और अच्छे स्वास्थ्य जीवन के लिए कामना करते हैं.” वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि ”माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं.”

सिर्फ विरोधियों ने ही नहीं बल्कि पीएम मोदी के कैबिनेट साथियों ने भी उन्हें बधाई दी है. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. नायडू ने अपने संदेश में कहा कि मोदी के सक्षम नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है.

Exit mobile version