चिन्मयानंद के खुफिया कैमरे वाले चश्मे का रहस्य

0
Chinmayananda's camera glasses missing, video of girl made in bathroom

बीजेपी नेता चिन्मयानंद लगातार फंसते जा रहे हैं. अब पीड़ित लॉ छात्रा ने एक और सनसनीखेज खुलासा किया है. पीड़िता के पिता ने कहा है कि उसने हॉस्टल के कमरे से जो सबूत जमा किए थे वो गायब हो गए हैं.

बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद लगातार मुश्किल में फंसते जा रहे हैं. पहले उनके ऊपर एक लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया. फिर उनका वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो एक लड़की से मालिश करा रहे हैं. और अब पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने चिन्मयानंद के खिलाफ सबूत जुटाए थे, जो उसके हॉस्टल रूम से गायब हो गए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले लॉ स्टूडेंट ने कहा था कि उसके हॉस्टल रूम में चिन्मयानंद के खिलाफ सबूत रखे हैं, जो सील कर दिया गया. इसके बाद सोमवार (9 सितंबर) को स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (SIT) ने छात्रा व उसके पिता की मौजूदगी में हॉस्टल का कमरा खोला था. जिसके कई सबूतों के गायब होने का आरोप पीड़िता के पिता ने लगाया है. उन्होंने कहा है,

‘‘मेरी बेटी ने 2 चश्मों में लगे खुफिया कैमरे से चिन्मयानंद का वीडियो बनाया था। पिछले महीने लापता होने से पहले उसने दोनों चश्मे हॉस्टल के रूम में ही रखे थे। सोमवार को जब हॉस्टल का कमरा खोला गया, तब वहां दोनों चश्मे नहीं मिले। मैंने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी को लिखा है, क्योंकि इस मामले के सबूतों से छेड़छाड़ की गई है।’’

चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की ने कहा है कि उसने पेन ड्राइव में भी सबूत जुटाए हैं. छात्रा के पिता ने कहा है कि उन्होंने जब पुलिस में शिकायत की थी तो पुलिस से हॉस्टल रूम सील करने के लिए कहा था. लेकिन पुलिस ने यह कार्रवाई 2 दिन बाद की. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी की दोस्त के पास एक पेनड्राइव है जिसमें सबूत हैं.

ये भी पढ़ें

फिलहाल शाहजहांपुर पुलिस और एसआईटी में शामिल अफसरों ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. लॉ छात्रा का कहना है कि उसके साथ लॉ कॉलेज के हॉस्टल में शिफ्ट होने के बाद उत्पीड़न शुरु हुआ. इसी कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी में चिन्मयानंद में बाद में अध्यक्ष बन गए थे.

चिन्मयानंद ने बॉथरूम में बनाया अश्लील वीडियो’

पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी जब हॉस्टल में रहती थी तो चिन्मयानंद ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था. यह वीडियो बाथरूम में बनाया गया था. इस वीडियो के आधार पर ही चिन्मयानंद ने छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरु किया था. इसके बाद पीड़िता ने कहा है कि उसके बीजेपी नेता के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए वीडियो बनाने शुरु किए. उधर जो वीडियो क्लिप वायरल हो रही है उसको लेकर चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने दावा किया है कि वीडियो क्लिप फर्जी है.

वीडियो क्लिप में 31 जनवरी 2014 की तारीख नजर आ रही है, जबकि छात्रा पिछले साल हॉस्टल में आई थी. वीडियो फर्जी है और उसमें छेड़छाड़ की गई है. ओम सिंह का कहना है कि एक शख्स चिन्मयानंद को फोन पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर 5 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहा था. ये क्लिप उसी ने वायरल की है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *