iPhone 11: एपल ने तीन कैमरे वाला आईफोन 11 प्रो लॉन्च किया. ये खास फोन पीवीडी कोटिंग से बना है जिसमें ग्रीन, ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर के फोन आप खरीद सकते हैं. इसमें नया ओएलईडी डिस्प्ले पैनल भी आपको मिलेगा. ये पैनल 15 फीसदी ज्यादा एनर्जी बचाएगा.
iPhone 11 स्पेशल ऑडियो साउंड से लैस है और इस साउंड क्वालिटी आपका दिल जीत लेगी. इसमें सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है इसके साथ ही सीपीयू को 8.5 बिलियन ट्रांजिस्टर से बनाया गया है.
एपल के इस फोन में ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है इस फोन की बैटरी आईफोन एक्सएस से 4 घंटे और एक्स एस मैक्स से 5 घंटे ज्यादा बैकअप देगी. एपल के नए फोन की सबसे खास बात है इसका कैमरा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 12 मेगापिक्सल वाइड कैमरा 12 टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेंगे.
कैमरे में डीप फ्यूजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो मशीन लर्निंग की मदद से फोटो लेता है. ये फोन ऐसा ही कि आप इसमें पूरी फिल्म शूट कर सकते हैं. इसमे हाई रेजोल्यूशन वीडियोग्राफी की जा सकती है. यह कलर टोन को ऑटो एडजस्ट करेगा साथ ही फोन में ही वीडियो एडिटिंग की जा सकेगी.
एपल के iPhone 11 में हाई पावर की मदद से कम रोशनी में भी एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकेगी. आईफोन 11 प्रो की कीमत 71 हजार रुपए और आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 79 हजार रुपए होगी. इस फोन में कैमरे पर खास ध्यान दिया गया है.