Site icon Rajniti.Online

नोरा फतेही सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर आईं थीं मुंबई

नोरा फतेही को आज कौन नहीं जानता. अपने दमदार डांस की बदौलत उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. लेकिन डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही का कहना है कि जब वो कनाडा से इंडिया आई थीं, तब उनके पास महज 5000 रुपए थे.

नोरा फतेही का अभी हाल ही में विक्की कौशल के साथ पछताओगे गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को लोग खासा पसंद कर रहे हैं. नोरा का कहना है कि आज भले ही उन्हें खूब काम मिल रहा हो लेकिन “मैं सिर्फ 5000 रुपए लेकर इंडिया आई थी. हालांकि, मैं जिस एजेंसी में काम करती थी, वहां से हर सप्ताह मुझे 3000 रुपए मिलते थे. इतने पैसे में डेली रुटीन मैनेज करना बहुत मुश्किल था. लेकिन मैंने सब कुछ स्मार्ट तरीके से मैनेज किया, ताकि सप्ताह के अंत पैसा खत्म न हो”

नोरा-इंस्टाग्राम

नोरा ने साल 2014 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वैसे नोरा मोरक्को मूल की है लेकिन वो रहती कनाडा में हैं. 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म के बाद उन्होंने हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में खूब काम किया. ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ में उनका एक आइटम नंबर भी खूब पसंद किया गया था. नोरा को असली पहचान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी.

लेकिन फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में ‘दिलबर दिलबर’, ‘स्त्री’ में ‘कमरिया’ और और ‘बाटला हाउस’ में ‘ओ साकी साकी ‘ जैसे गानों नोरा को काफी फेम दिया. आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. नोरा फतेही का अभी हाल ही में रिलीज हुआ ‘पछताओगे’ भी काफी सुर्खियों में है. टी-सीरीज के इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी थी. उनकी दो फिल्में ‘मरजावां’ और ‘स्ट्रीट डांसर’ फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में हैं. तो नोरा ने बहुत कम समय में अपनी मेहनत की बदौलत ब़ॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है.

Exit mobile version