‘अमित भाई, आप सच्चे कर्मयोगी हैं. आप भारत के असली लौह पुरुष हैं. गुजरात और भारत आपके जैसा नेता पाकर धन्य है.’
ये बात रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात के गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कही. उन्होंने कहा के भारत अमित शाह जैसे नेता को पाकर धन्य हो गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गृह मंत्री अमित शाह को न सिर्फ ‘सच्चा कर्मयोगी’ बताया बल्कि सरदार पटेल के बाद उन्हें लौह पुरुष का तमगा भी दे गिया. मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘भारत का असली लौह पुरुष’ अमित शाह ही हैं.
गुजरात के गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुकेश अंबानी और अमित शाह पहुंचे हुए थे. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘अमित भाई, आप सच्चे कर्मयोगी हैं. आप भारत के असली लौह पुरुष हैं. गुजरात और भारत आपके जैसा नेता पाकर धन्य है.’ मुकेश अंबानी ने समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा कि देश इस वक्त सुरक्षित हाथों में है. मुकेश अंबानी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की इच्छा का समर्थन किया.
मुकेश अंबानी ने छात्रों से कहा कि ‘अपनी महत्वकांक्षाओं को कभी कम न होने दें. कभी बड़ा सपना देखने से न डरें. हमेशा आशावान रहें कि कल का भारत आपके सपने और आकांक्षाएं पूरी करने के लिए कई अवसर पैदा करेगा.’ इस समाहोर में अमित शाहर ने भी भाषण देते हुए कहा, ‘2014 तक भारत की अर्थव्यवस्था को बचाने के कोई प्रयास नहीं किए गए. पिछले पांच सालों में हमने इसे दुनिया की सबसे तेजी बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाया है.’ उन्होंने कहा मोदी ने देश को सुधारने का काम किया है.