Realme 5 Pro, Motorola One Action और Mi A3 भारत में लॉन्च हो गए हैं. तीनों ही स्मार्टफोन एक ही सेगमेंट के हैं. शाओमी पहले से ही अपने किफायती फोन्स की वजह से चर्चा में हैं वहीं अब Realme मार्केट में अच्छे स्मार्टफोन ला रही है. बात Motorola की करें तो इसका नया फोन सत्ता और खास है. चलिए एक एक करके बात करते हैं तीनों स्मार्टफोन की.
मोटोरोला ने बीते दिनों भारत में Motorola One Action स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये डिवाइस भारत में सबसे पॉप्युलर मिडरेंज बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी टक्कर शाओमी के Mi A3 और Realme 5 Pro से होगी. इस डिवाइस का सबसे बड़ा हाइलाइट ट्रिपल कैमरा सेटअप में मिलने वाला वाइड-ऐंगल कैमरा है, जिसकी मदद से फोन को वर्टिकल पकड़कर भी लैंडस्केप विडियो शूट किए जा सकते हैं. अगर आप मिडरेंज सेगमेंट में कोई डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो Motorola One Action आपके लिए खास है.
Motorola One Action
- Motorola One Action में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.
- Motorola One Action में सैमसंग Exynos 9609 प्रोसेसर मिलता है.
- Motorola One Action स्मार्टफोन 4GB रैम और 128GB के स्टोरेज में आया है.
- Motorola One Action में ऐंड्रॉयड वन का लेटेस्ट वर्जन दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2 गारंटीड ऑपेरिटंग सिस्टम अपग्रेड और तीन साल के लिए मंथली सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेंगे.
- Motorola One Action में 16 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है, जो 117 डिग्री व्यू के साथ अल्ट्रा-वाइड में विडियो शूट कर सकता है. ट्रिपल कैमरा सेटअप में दो और कैमरे 12, 5 मेगापिक्सल के हैं.
- Motorola One Action में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
- Motorola One Action में 3,500 mAh की बैटरी है, जो कि कंपनी के खुद के 10W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है.
- Motorola One Action स्मार्टफोन डेनिम ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर में मिल रहा है.
- Motorola One Action स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 128GB के स्टोरेज में आया है.
Mi A3 और Realme 5 Pro
- Mi A3 में 6.08 इंच का एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. वहीं Realme 5 Pro स्मार्टफोन में 6.3 इंच की FHD+ ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन मौजूद है, जिसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है.
- Xiaomi Mi A3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, जबकि रियलमी 5 प्रो क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है.
- Mi A3 में 4GB और 6GB रैम के साथ UFS 2.1 सपॉर्ट वाले दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 128GB दिए गए हैं। वहीं रियलमी 5 प्रो को तीन रैम ऑप्शन- 4GB, 6GB, 8GB में पेश किया गया है
- ऑपरेटिंग सिस्टम शाओमी Mi A3 में ऐंड्रॉयड वन ओएस दिया गया है और रियलमी 5 प्रो फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड कलर ओएस 6.0 पर चलता है
- रियर कैमरा Mi A3 में रियर पैनल पर 48MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. रियलमी 5 प्रो में 48MP+8MP+2MP+2MP के 4 कैमरे मौजूद हैं.
- सेल्फी के लिए Mi A3 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Realme 5 Pro में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
- Mi A3 में में बैकअप के लिए 4,030mAh की बैटरी जबकि रियलमी 5 प्रो में 4,035 mAh की बैटरी दी गई है.
- Mi A3 को ‘नॉट जस्ट ब्लू’,’मोर दैन वाइट’ और ‘काइंड ऑफ ग्रे’ कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है, जिनपर अलग-अलग पैटर्न्स दिए गए हैं। वहीं, 5 प्रो को स्पार्कलिंग ब्लू और क्रिस्टल ग्रीन कलर में पेश किया गया है.
- Mi A3 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है, जो पहले 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत है। वहीं, स्मार्टफोन के दूसरे 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है.
- Realme 5 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। Realme 5 Pro के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है