बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. बुमराह ने पहले टेस्ट की पहली पारी में डैरेन ब्रावो को आउट करके सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सिरीज खेल रहा है जिसके पहले मैच में जसप्रीम बुमराह ने मैच की पहली पारी में डैरेन ब्रावो को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की है. बुमराह ने 11 टेस्ट में 50 विकेट अपने नाम कर लिए. ये एक रिकॉर्ड है.
बुमराह ने वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 13-13 टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ था. ओवरऑल की बात करें तो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 9 और अनिल कुंबले ने 10 टेस्ट में 50 विकेट पूरे किए थे. यहां आपको एक बात और बता दें कि बुमराह ने सबसे कम गेंद पर 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए 2465 गेंदें ही फेंकी हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड उनके हमवतन अश्विन के नाम था जिन्होंने 2597 गेंदों पर 50 विकेट लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 21 विकेट लिए थे
अपनी गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ा देने वाले बुमराह ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने टेस्ट करियर के पहले साल में 9 मैच खेले. इस दौरान 48 विकेट लिए थे. उनका सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिला जहां उन्होंने 4 टेस्ट में 21 विकेट लिए थे.