Site icon Rajniti.Online

रुपया 9 महीने के निचले स्तर पर, कांग्रेस नेता ने PM मोदी का पुराना वीडियो शेयर किया

रुपया डॉलर के मुकाबले 9 महीने के अपने सबसे निचने स्तर पर पहुंच गया है. सुस्त अर्थव्यवस्था और घटती विकास दर के बीच डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है लेकिन रुपये की हालत खराब है. ऐसे में कांग्रेस नेता ने ट्वीट करके मोदी को उनके पुराने भाषण की क्लिप के जरिए रुपया की सेहत दुस्तर करने के लिए कहा है.

23 अगस्त 2019 को रुपया 9 महीने के अपने न्यूनतम स्तर पर आ गया. रुपया के खराब हालत को देखते हुए कांग्रेसी नेता ने ट्वीट के साथ लिखा था, “आज रुपया गिर के 72.03 प्रति डालर हो गया। आज मोदी जी बहुत ग़ुस्से में है। इन्हें जबाब चाहिए।” कांग्रेसी नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए पीएम का एक पुराना भाषण सोशल मीडिया पर शेयर किया.

अपने पुराने वीडियो में मोदी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि,  “क्या कारण है, आखिर रुपया इतनी तेजी से गिर रहा है? आपको (कांग्रेस) जवाब देना पड़ेगा…।” टि्वटर पर इसी को लेकर यूजर्स आपस में लड़ने लगे और एक-दूसरे को ट्रोल करने लगे. अखिलेश प्रताप सिंह के इस ट्वीट को देखकर यूजर्स आपस में लड़ने लगे. कुछ लोग कांग्रेस पर ही बसर पड़े. कुछ लोगों ने कहा कि कांग्रेस इतने दिन सत्ता में रही उसने क्या किया. तो कुछ यूजर्स ने कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को डुबो दिया.

Exit mobile version