राहुल गांधी शनिवार को विपक्ष के नेताओं के साथ शनिवार को जम्मू कश्मीर गए लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया. इसस पहले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल उन्हें जम्मू कश्मीर आने का न्योता दे चुके थे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता शनिवार को कश्मीर का दौरा करने के लिए पहुंचे. ये तमाम नेता जम्मू कश्मीर से जुड़े केंद्र सरकार के फैसलों के बाद यहां बने हालात का जायजा लेने गए हैं. दोपहर को इन नेताओं के श्रीनगर पहुंचने के बाद एयरपोर् पर अफरातफरी का माहौल देखा गया.
एक सूत्र ने बताया है कि अगर श्रीनगर में दाखिल होने की इजाजत मिली तो राहुल समेत सभी नेता स्थानीय नेताओं एवं निवासियों से भी मुलाकात करेंगे. विपक्षी नेताओं का जो प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर जा रहा है उसमें सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई के महासचिव डी राजा, राजद के मनोज झा, द्रमुक के तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल होंगे.
ऐसा नहीं है कि विपक्षी नेताओं ने जम्मू कश्मीर जाने की कोशिश नहीं की हो. इससे पहले गुलाम नबी आजाद के अलावा सीताराम येचुरी ने भी श्रीनगर जाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें यहां पहुंचने के बाद हवाईअड्डे से ही वापस दिल्ली लौटा दिया गया था. लेकिन उनको जाने नहीं दिया गया था. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी को कश्मीर आने का ‘न्योता’ दिया था. राहुल गांधी ने यह न्योता स्वीकार किया था और मलिक से पूछा था कि वे जम्मू-कश्मीर कब आ सकते हैं.