Site icon Rajniti.Online

Krishna Janmashtami : मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी मनाएंगे सीएम योगी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Krishan Janmashtami :  भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियों पूरी हो चुकी हैं. मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, नंदगांव और गोकुल के सभी प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. सीएम योगी जन्माष्टमी पर मथुरा वृंदावन में रहेंगे.

Krishna Janmashtami : यूं तो जन्माष्टमी पर पूरे देश में एक अलग ही रौनक होती है लेकिन कान्हा की नगरी मथुरा में जन्माष्टमी का रंग अलग होता है. जन्माष्टमी को देखते हुए पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है और इसे 22 सेक्टरों में बांट दिया गया है. सिर्फ श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा व्यवस्था को 3 जोन और 16 सेक्टरों में बांटकर निगरानी की जा रही है. चुंकि जन्माष्टमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा जाएंगे इसलिए वृंदावन, गोवर्धन, नंदगांव और गोकुल के सभी प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. सभी प्रमुख मंदिरों में व्यवस्था के लिए 3-3 मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए शहर को 3 जोन में बांटा गया है. रेड जोन में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर रहेगा, जिसमें 7 सेक्टर बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अगस्त को मथुरा आएंगे और करीब 3 घंटे तक यहीं मौजूद रहेंगे. सीएम योगी दोपहर करीब 3 बजे मथुरा पहुंचेंगे और 3:30 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करेंगे. सीएम के आगमन से पहले कान्हा की जन्मभूमि को जमकर सजाया गया है. गर्भगृह को वातानुकूलित किया गया है. जिससे लोगों को परेशानी ना हो.

Krishna Janmashtami :इस बार जन्माष्टमी 2 दिन पड़ रही है, जिसके चलते लोग 23 अगस्त और 24 अगस्त को जन्माष्टमी मनाने के कंफ्यूजन में फंसे हुए हैं. लेकिन व्रत 23 को कर सकते हैं. और जो लोग साधु संत हैं वो 23 को जन्माष्टमी मनाएंगे आम लोग 24 को ये त्योहार मनाएं. जन्माष्टमी के मद्देनजर मनमोहक झांकियां सजाई गई हैं. जो भक्तों को लुभा रही हैं.

Exit mobile version