Site icon Rajniti.Online

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि वो आर्थिक मंदी से कैसे निपटेंगी ?

FM Nirmala Sitharaman: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अर्थव्यवस्था बेहतर लग रही है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रैंस में कहा कि देश में सुधार किए जा रहे हैं. जीएसटी में भी सुधार किया जा रहा है.

FM Nirmala Sitharaman: निर्मला सीतारमण ने कहा है कि “सरकार के एजेंडे में सुधार सबसे ऊपर है. हम लगातार आर्थिक सुधार के मोर्चे पर आगे बढ़ रहे हैं और काम कर रहे हैं।. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बेहतर हालत में है. ये बात उन्होंने किस आधार पर कही ये नहीं बताया लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि दुनिया के मुकाबले देश बेहतर हालत में है.

उन्होंने कहा कि सरकार के एजेंडे में सुधार सबसे ऊपर है. वित्त मंत्री ने कहा कि हम लगातार आर्थिक सुधार के मोर्चे पर आगे बढ़ रहे हैं और काम कर रहे हैं. वित्त मंत्री का ताजा दावा तब आया है, जब विभिन्न रेटिंग और अंतर्राष्ट्रीय कारोबारी और वित्तीय सेवा संबंधी एजेंसियां देश की अर्थव्यवस्था में लगातार गिरती विकास दर की बात कह रही हैं.

वित्त मंत्री ने कहा है कि चीन और अमेरिका की बीच ट्रेड वार का असर देखने को मिल रहा था. उन्होंने कहा है दशहरा से टैक्स विवाद आसानी से खत्म हो जाएगा. आपको बता दें कि वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रैंस से पहले मूडीज ने अपनी रेटिंग में जीडीपी की हालत खराब बताई थी.

Exit mobile version