उत्तरकाशी : कुरदत का कहर जारी, बारिश, बर्बादी और लाचारी

उत्तरकाशी में लगातार हो रही बारिश की वजह से हजारों लोगों के सामने संकट के हालात है. लोगों के पास राहत सामिग्री पहुंचाने की कोशिश में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें दो लोगों के मरने की खबर है.
लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं. उत्तरकाशी से आ रही तस्वीरें बता रही हैं कि आपदा की इस घड़ी में लोगों के पास राहत पहुंचना भी मुश्किल है. उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में क्रैश हो गया है. उत्तरकाशी जिले के मोरी से मोल्डी जाते समय हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ. हादसे में पायलट कैप्टन लाल, को पायलट शैलेश और उसमें सवार एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई.
घटनास्थल से आई खबर के मुताबिक हेलीकॉप्टर बिजली के तारों में उलझ कर क्रैश हुआ. मोरी ब्लॉक में बाढ़ राहत कार्य के लिए तीन हेलिकॉप्टर लगाए गए थे. इन हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाने का काम चल रहा था. सुबह हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर देहरादून से उत्तरकाशी के मोरी के लिए निकला. से हेलीकॉप्टर मोरी से मोल्डी जा रहा था. इस दौरान ये बिजली के तारों में फंस गया और क्रैश हो गया. क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर हैरिटेज ऐविएशन का था और उसमें तीन लोग सवार थे.
- ‘भारत की संसद अब बेमानी हो चुकी है’
- Communalism: ये लेख आपकी धारणा बदल देगा!
- राजदंड वाला ‘लोकतंत्र’, यही तो फासीवाद है!
- सावरकर ‘वीर’ थे या कायर?
- लेनिन : नैतिकता के संबंध में
बादल फटने से दर्जनों मकान बह गए
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात बेहद खराब हैं. यहां उत्तरकाशी जिले में हिमाचल सीमा पर बहने वाली टोंस नदी में बाढ़ आने से मोरी कस्बे के 20 मकान और 18 लोग बह गए थे. टोन्स नदी यमुना की सहायक नदी है, जिसकी वजह से हरियाणा और दिल्ली में भी यमुना का जल स्तर बढ़ने की आशंका है. उत्तरकाशी से आई तस्वीरों को देखकर किसी का भी कलेजा मुंह को आ जाएगा. बारिश और बाढ़ की वजह से स्थानीय लोगों को लागतार बचाने की कवायद जारी है.