Site icon Rajniti.Online

पारले के हाथ-पांव फूले, आर्थिक मंदी के संकेत

पारले जी एक ऐसा बिस्कुट है जो शायद ही किसी ने ना खाया हो. लेकिन अब पारले जी के पांव आर्थिक मंदी ने उखाड़ दिए हैं. भारत की सुस्त अर्थव्यवस्था ने देश की सबसे बड़ी बिस्किट बनाने वाली कंपनी पारले को मजबूर कर दिया है कि वो अपने 10,000 कर्मचारियों की छटनी करे.

पारले जी बनाने वाली पारले को केंद्र सरकार से शिकायत है कि सरकार 100 रुपये प्रतिकिलो या इससे कम कीमत वाले बिस्किट पर GST में कटौती नहीं कर रही. कंपनी की मांग है कि ऐसे बिस्कुट पर जीएसटी में कटौती की जाए. जो कि आमतौर पर 5 रुपए और उससे कम कीमत के पैक पर बेचे जाते हैं. कंपनी ने कहा है कि अगर सरकार प्रोत्साहन नहीं देती है तो उसे मजबूरत अपने 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालना पड़ेगा.

पारले कंपनी का कहना है कि जीएसटी से पहले जो टैक्स सिस्टम था उसमें 100 रुपए प्रतिकिलो वाले बिस्किट पर 12 फीसदी टैक्स लगता था. जब जीएसटी लागू हुआ तो उन्हें उम्मीद थी कि प्रीमियम बिस्किट 12 फीसदी की जगह 5 फीसदी वाले स्लैब में होगा. लेकिन सरकार ने दो साल पहले सभी बिस्किट पर 18 प्रतिशत GST लगा दिया. ऐसा होने से दामों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के बाद बिस्किट की बिक्री में गिरावट आ गई.

जो पारले कंपनी सालाना 10,000 हजार करोड़ से ज्यादा की बिक्री करती है और जिसमें करीब 1 लाख कर्मचारी काम करते हैं उसकी बिक्री घटनकर 5,000 करोड़ की रह गई है. आपको यहां ये भी जान लेना चाहिए कि पारले का ज्यादातर व्यापार गांव देहात में होता है. अब ऐसे में अगर पारले की बिक्री घटी है तो जाहिर कि गांव के लोगों ने पारले जी खरीदना कम कर दिया है. यानी ग्रामीण भारत में आर्थिक मंदी का असर साफ दिखाई दे रहा है.

सुनाई दे रही है आर्थिक मंदी की आहट

पारले कंपनी की हालत से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुनियाभर के अर्थशास्त्री भारत में जिस मंदी का जिक्र कर रहे थे वो सही है. अरविंद सुब्रमण्यम हों या फिर रघुराम राजन ज्यादातर अर्थशास्त्रियों ने एक बात पर जोर दिया है कि भारत में जीडीपी की गणना को तरीका ठीक नहीं है और देश की अर्थव्यवस्था ठीक दिशा में नहीं जा रही. लेकिन किसी ने इस पर गौर नहीं किया. अब हालत कुछ ज्यादा बिगड़ गई है. कुछ बिंदुओं में भारत की अर्थव्यवस्था की हालत समझने की कोशिश करिए.

प्रियंका ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि इस ‘भयंकर मंदी’ पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सरकार में बैठे लोगों का मुंह नहीं खुल रहा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ‘देश का आम नागरिक भाजपा सरकार के शीर्ष नेताओं से, वित्त मंत्री से इस भयंकर मंदी पर भी कुछ सुनना चाहता है। फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, नौकरियां खत्म हो रही हैं, लेकिन सरकार के लोगों का मुंह नहीं खुल रहा। क्यों?

प्रियंका गांधी लगातार ट्वीट करके मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रमाण देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने की आंकड़े शेयर किए हैं. जिसमें उन्होंने बताने की कोशिश की है कि वाहनों की बिक्री में पिछले 19 वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और ऑटो क्षेत्र में 10 लाख से अधिक लोगों की नौकरी जाने का खतरा है. उधर पारले कंपनी की हालत भी खराब होने से विपक्ष को एक और मौका मिल गया है कि वो सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करे.

Exit mobile version