Janmashtami 2019: भगवान का प्रिय भोग बनाने की विधि

0

जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय भोग को बनाकर आप भगवान को प्रसन्न कर सकते हैं. वैसे तो भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग पसंद है लेकिन आजकल 56 तरह के व्यंजन बना पाना आसान तो है नहीं इसलिए आप भगवान को खुश करने के लिए इस तरह से भोग बना सकते हैं.

Janmashtami 2019: कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के दिन भगवान श्री कृष्ण (Shri Krishna) को 56 भोग लगाया जाए तो वो खुश होते हैं और अपने भक्तों को मन मांगा वरदान देते हैं. ऐसे में भगवान के लिए कौन सा व्यंजन बनाएं जिससे की वो खुश हो जाएं. ये जानना बहुत जरूरी है. वैसे तो मान्यता ये है कि अगर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान को माखन मिश्री को भोग लगाएं तो वो खुश हो जाते हैं.

पौराणिक मान्याताओं के अनुसार नटखट बाल-गोपाल को माखन यानी कि मक्खन बहुत पसंद था. वो अपने ग्वालों के साथ माखन चुराया भी करते थे. इसलिए ही उन्हें माखन चोर कहते हैं. ऐसे में आप माखन का भोग बना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कि जैसे बनता है का माखन मिश्री का भोग.

माखन मिश्री रैसिपी (Makhan Mishri Recipe)

  1. सबसे पहले ढूध को अच्छी तरह उबाल कर हल्का  गुनगुना कर लें.
  2. अब दूध में एक चम्मच दही को अच्छी तरह घोल कर मिला लें.
  3. अब ढूध को किसी गर्म जगह रख कर ऊपर से प्लेट से ढक कर 6 घंटे तक जमने रख दें.
  4. जब दही जम जाए तो उसको दो घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.
  5. अब दही एक मिक्सर जार में डाल कर एक गिलास ठंडे पानी या बर्फ के टुकड़े डालकर फेंटे. उसमें से मट्ठा और माखन अलग-अलग हो जाएगा.
  6. अब मक्खएन को एक गिलास पानी डालकर धो लें.
  7. अब मक्खएन में तुलसी के पत्ते और मिश्री डाल लें.
  8. माखन-मिश्री का भोग तैयार है.
  9. अब भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाएं.

Janmashtami 2019: तो इस जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाकर आप उन्हें खुश कर सकते हैं. और प्रसाद को लोगों में बांटकर उन्हें भी इस फल दे सकते हैं. इस बार जन्माष्टमी शुभ हो इसलिए आप अपने इष्ट को मनाने का हर जनत करें. और उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *