15 अगस्त ( 15 August ) पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक म्यूजिक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो को वतन नाम दिया गया है. वीडियो जारी करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा ये देश को रंग से भर देने का वाक्त है.
15 अगस्त ( 15 August ) पर वतन नाम का वीडियो जारी करते वक्त प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह वीडियो 15 अगस्त ( 15 August ) के स्वतंत्रता दिवस समारोह में ‘रंग’ भर देगा. दूरदर्शन द्वारा बनाए गए इस वीडियो में समूचे भारत के खूबसूरत जगहों के स्नैपशॉट हैं. साथ ही जावेद अली द्वारा गाए गए देशभक्ति गीत के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया है. जावडेकर ने कहा,
‘यह म्यूजिक वीडियो इस देश के लोगों में देशभक्ति की भावना को जगाएगा और 15 अगस्त के जश्न में रंग देगा। मैं इस अद्भुत प्रयास के लिए दूरदर्शन और प्रसार भारती की टीम को बधाई देता हूं।”
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह गीत ‘न्यू इंडिया’ को समर्पित है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वीडियो में चंद्रयान-2 के हाल के सफल प्रक्षेपण के पीछे दृढ़ संकल्प और दृष्टिकोण सहित सरकार की कई ऐतिहासिक पहलों को दर्शाया गया है. इस वीडियो को देखकर देश वासियों को फक्र होगा.