Site icon Rajniti.Online

पंजाब में संत रविदास का मंदिर तोड़ने पर उपद्रव, सड़कों पर जमा हुए लोग

पंजाब में संत रविदास जी का मंदिर तोड़े जाने से नाराज होकर लोगों ने जमकर उपद्रव किया. पंजाब में हजारों की तादाद में लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए. लोगों ने खूब तोड़-फोड़ की और आगजनी की. उपद्रव की वजह से कई घंटों तक हाईवे जाम रहा.

पंजाब में श्री गुरु रविदास जी का मंदिर तोड़ने के मामले में हंगामा बढ़ता जा रहा है. श्री गुरु रविदास महाराज जी के ऐतिहासिक तीर्थ स्थान मंदिर तुगलकाबाद दिल्ली में प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई और उसे गिरा दिया गया था. जिसके बाद ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन के प्रधान संत सतविंदर हीरा, मुख्य प्रचारक संत जोगिंदर पाल, संत दयाल चंद, संत करतार चंद और लोकल कमेटी के सदस्यों ने इसके विरोध स्वरूप गुरु महाराज जी का जाप करना शुरू कर दिया. इस घटना की आग धीरे धीरे पंजाब तक पहुंच गई.

रविदास जी का मंदिर गिराए जाने से नाराज लोगों ने पूरे पंजाब में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. जालंधर, फगवाड़ा, अमृतसर, होशियारपुर समेत पंजाब के तमाम शहरों में लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए सड़के जाम कर दीं. जालंधर में पहले वडाला चौक फिर कैंप अड्डा, जालंधर अमृतसर हाईवे, जालंधर लुधियाना हाईवे पर सड़क के बीचों-बीच लोग दरियां बिछाकर बैठ गए. पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

Exit mobile version