कश्मीरी लड़कियों के लिए बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी बेतुका बयान दिया है.
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कश्मीरी लड़कियों की काफी चर्चा होती है. सोशल मीडिया पर कश्मीरी लड़कियों के बारे में अनाप शनाप लिखा जा रहा है. लोग कश्मीर में शादी करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. अब कुछ दिनों पहले एक बीजेपी विधायक ने कश्मीरी लड़कियों को लेकर शर्मनाक बयान दिया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी. अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बेतुका बयान दिया है. राहुल गांधी ने खट्टर के बयान की आलोचना की है.
अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले के बाद विवादित बयान देने वाले भाजपा नेताओं की लिस्ट में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम भी जुड़ गया है. खबरों के मुताबिक उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म होने से अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है और अब वहां से भी लड़कियों को शादी के लिए हरियाणा लाया जा सकता है. एक कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर ने कहा,
‘म्हारे मंत्री ओपी धनखड़ अक्सर कहते हैं कि वे बिहार से बहू लाएंगे. पर इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम लोग कश्मीर से बहू लाएंगे.’
मनोहर लाल खट्टर ने ये हयान खराब लिंगानुपात को लेकर दिया लेकिन उन्होंने जो कहा वो चर्चा में है. हरियाणा अक्सर अपने खराब लिंगानुपात के लिए चर्चा में रहता है. लड़कों के मुकाबले लड़कियों की कम संख्या के चलते राज्य के लोगों द्वारा दूसरे राज्यों से दुल्हनें खरीदकर लाने की खबरें भी आम हैं. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 अप्रभावी होने के बाद से विवादित बयान देने वाले मनोहर लाल खट्टर अकेले बीजेपी नेता नहीं हैं. उनसे पहले उत्तर प्रदेश के खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी भी इसी तरह की बात कह चुके हैं. विक्रम सैनी ने दो दिन पहले कहा था,
‘कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और जो अविवाहित हैं, अब वे वहां शादी कर सकते हैं. इसमें अब कोई समस्या नहीं है.’ उनका यह भी कहना था, ‘मुस्लिम कार्यकर्ताओं को यहां जश्न मनाना चाहिए. वहां की गोरी कश्मीरी लड़की से शादी कर लो. इस मौके पर उत्सव होना चाहिए.’
मनोहर लाल खट्टर या विक्रम सैनी ही नहीं कई लोग कश्मीरी लड़कियों को लेकर बेतुकी बातें कर रहे हैं. इसके खिलाफ कुछ लोगों ने आवाज भी उठाई है. जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 हटने के बाद बॉलीवुड की तरफ से भी काफी रिएक्शन आ रहे हैं. कश्मीरी लड़कियों को दिए जा रहे बयान को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिदिता बाग (Bidita Bag) ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
बिदिता बाग (Bidita Bag) ने अपने ट्वीट के जरिए उन लोगों पर निशाना साधा है, जिन्होंने अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीरी लड़कियों से शादी करने पर बयान दिए थे. बिदिता बाग (Bidita Bag) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.