Site icon Rajniti.Online

Arun Jaitley Health: अरुण जेटली की हालत स्थिर, AIIMS में हालचाल लेने पहुंच रहे लोग

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली की हालत स्थिर बनी हुई है. वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे हैं. AIIMS के डॉक्टरों का कहना है कि वो उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.

Arun Jaitley Health: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत ठीक नहीं हैं. वो गंभीर रूप से बीमार हैं. एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. ओडिशा के सीएम ने अरुण जेटली की तबीयत को लेकर चिंता जताई है. पटनायक ने ट्वीट किया,

‘‘अरुण जेटली जी के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में जानकर चिंतित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं।’’

पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने भी जेटली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. वहीं दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया कि आज सुबह एम्स जा कर डॉक्टरों से श्री अरुण जेटली का हालचाल जाना और उनके परिजनों से बातचीत की है.

Arun Jaitley Health : सांस लेने में पेशानी और बेचैनी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की हालत स्थिर है और इलाज का उनपर असर हो रहा है. आपको बता दें कि पूर्व वित्तमंत्री को सांस लेने में परेशानी और बेचैनी की शिकायत होने पर शुक्रवार सुबह एम्स की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था

डॉक्टरों का कहना है कि जेटली ‘हिमोडायनैमिकली स्थिर’ हैं. इस वो अवस्था होती है जब मरीज की हृदयगति और रक्त संचार स्थिर रहता है. सितंबर 2014 में अरुण जेटली का बैरिएट्रिक ऑपरेशन हुआ था. इससे पहले सितंबर 2014 में उन्होंने बैरिएट्रिक ऑपरेशन कराया था. वो लंबे समय से मधुमेह के शिकार हैं जिसकी वजह से उनका वजन कम हो गया है.

अरुण जेटली लगभग दो साल से बीमारियों से जूझ रहे हैं. खराब स्वास्थ्य के कारण ही उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कैबिनेट में मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होने की सूचना दी थी. हालांकि, सभी प्रमुख मुद्दों पर जेटली सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते थे.

Exit mobile version