NDTV के प्रमोटर और को फाउंडर प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. वो विदेश जा रहे थे लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते उन्हें रोक लिया गया. दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है और सीबीआई जांच कर रही है.
#RADHIKA प्रणय रॉय और राधिका रॉय को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सीबीआई के निर्देश पर विदेश जाने से रोका है. इस घटना के बाद एनडीटीवी ने एक ट्वीट के जरिए इसका कड़ा विरोध किया है. उन्होंने इसे मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है, कंपनी ने ट्वीट किया
‘यह पूरी तरह से मूल अधिकारों पर सीधा हमला है। एनडीटीवी संस्थापक राधिका रॉय और प्रणय रॉय को विदेश जाने से रोक दिया गया। उन्हें एक सप्ताह बाहर रहना था और 15 तारीख को वापस भारत आना था। लेकिन 2 साल पहले झूठे भ्रष्टाचार के केस के आधार पर दोनों को रोका गया जबकि वह इस मामले की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। आज की यह घटना और मीडिया मालिकों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई मीडियावालों के लिए चेतावनी है कि या तो वह उनके (सरकार) पीछे चले या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।’
#RADHIKA सीबीआई की कार्रवाई के बाद एनडीटीवी ने कहा कि सीबीआई ने 2 साल पहले उनकी कंपनी आरआरपीआर द्वारा आईसीआईसीआई बैंक से लिए गए एक लोन को लेकर मामला दर्ज किया था जो समय से पहले सूद समेत पूरी तरह वापस कर दिया गया था. इसे दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. उन्हें एयरपोर्ट पर रोकने की जानकारी कोर्ट को नहीं दी गई.
अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रॉय दंपति किस कारण से विदेश जा रहे थे. आपको बता दें कि इससे पहले जून के महीने में भी सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने एनडीटीवी के तीन प्रोमोटर्स को सिक्योरिटीज मार्केट में दो साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया. इन प्रोमोटर्स में प्रणय रॉय, राधिका रॉय और इन दोनों की कंपनी आरआरपीआर होंल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल है.