केरल में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से राज्य में बाढ़ का कहर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में भी बाढ़ के हालात हैं. लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करें.
#Wayanad : राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड समेत देश के कई हिस्सों में भयानक बाढ़ आई हुई है. राहुल गांधी ने बाढ़ को लेकर चिंता प्रकट की है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि वो बाढ़ पीड़ितों की मदद करें. राहुल गांधी ने कहा है कि वो वायनाड में बाढ़ की स्थिति और मदद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात करेंगे. वायनाड की बाढ़ को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, केरल, कर्नाटक, असम और बिहार में बाढ़ की हालत गंभीर है। लाखों लोग फंसे हैं या विस्थापित हो चुके हैं.
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं बाढ़ प्रभावित राज्यों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जो भी कर सकते हैं, वो करें’ राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘मैं प्रार्थना करता हूं कि बाढ़ का पानी जल्द कम हो।’’ राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों के बारे में चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि मेरी संवेदनाएं वायनाड के लोगों के साथ हैं. राहुल गांधी ने कहा कि वो बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री से बात करेंगे. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज मैंने केरल के सीएम पी विजयन से बात की और वायनाड में बाढ़ की गंभीर स्थिति की ओर उनका ध्यान दिलाया.