Site icon Rajniti.Online

पाकिस्तान को अमेरिका से झटका कहा- आतंकियों पर कार्रवाई करें

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ रायनयिक रिश्ते खत्म करने लिए हैं. पाकिस्तान भारत सरकार के फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में जाने की बात कर रहा है और अमेरिका से मदद की मांग कर रहा है लेकिन अमेरिका ने पाकिस्तान को नसीहत दी है और कहा है कि वो अपने जमीन पर पनप रहे आतंकियों पर कार्रवाई करे.

अमेरिका में दो प्रभावशाली डेमोक्रेटिक सांसदों ने पाकिस्तान से कहा है कि वह भारत के खिलाफ ‘बदले की कोई भी कार्रवाई’ न करे. पीटीआई के मुताबिक इन सांसदों का कहना है कि पाकिस्तान को अपने देश में आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए. सीनेटर रॉबर्ट मेनेंदेज और कांग्रेस सदस्य इलियट एंजेल ने बुधवार को एक संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर में फोन और इंटरनेट सहित तमाम पाबंदियों पर चिंता भी जताई.

जिन दो सांसदों ने पाकिस्तान को नसीहत दी है वो सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के शीर्ष लोग हैं. मेनेंदेज सदस्य हैं और एजेंल सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि,

पाकिस्तान को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कराने में मदद समेत किसी भी तरह की बदले की कार्रवाई से बचना चाहिए और अपनी जमीन पर आतंकवादी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.’

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने के भारत के कदम को एकतरफा और गैरकानूनी बताते हुए बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित कर दिया है. उसने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को भी खत्म करने का ऐलान किया है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती जा रही है और अमेरिका से रुख से उसको झटका लगा है.

Exit mobile version