Site icon Rajniti.Online

टीम इंडिया का नया कोच कौन होगा, कई दिगग्जों ने किया है आवेदन

टीम इंडिया के नए कोच की तलाश शुरु हो गई है. भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ के लिए 2000 से अधिक आवेदन आए हैं. रवि शास्त्री क्या आगे भी टीम इंडिया को कोचिंग देंगी ये अहम सवाल है.

रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच हैं लेकिन अब उनकी कुर्सी पर खतरा मड़रा रहा है. खबर है कि मुख्य कोच पद के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन आए हैं. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उनमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी और न्यूजीलैंड की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच माइक हेसन भी शामिल हैं.

इस दौड़ में दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज गैरी कर्स्टन और श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में शुमार महेला जयवर्धने का नाम भी शामिल है. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रॉबिन सिंह और लालचंद राजपूत ने भी भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के लिए आवेदन किया है. दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जॉन्टी रोड्स ने भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पद के लिए आवेदन किया है.

दरअसल बीसीसीआई ने मुख्य कोच, फील्डिंग कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के अलावा एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर के पद के लिए आवेदन मंगवाए थे. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई थी. मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित टीम के मौजूदा कोचिंग स्टाफ को पूरी प्रक्रिया में ऑटोमेटिक एंट्री मिल गई है.

विश्व कप के बाद फिलहाल यह स्टाफ 45 दिन के एक्सटेंशन पर है. 45 दिन बाद टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ की चयन प्रक्रिया शुरु हो सकती है. बीसीसीआई ने कपिल देव की अध्यक्षता वाली क्रिकेट अडवाइजरी समिति को ही मुख्य कोच चुनने का अधिकार दिया है. कपिल देव कह चुके हैं कि कोच चुनने में कप्तान विराट कोहली की राय अहम होगी.

Exit mobile version