बसपा प्रमुख मायावती पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं कि वो पैसे लेकर टिकट देती हैं. लेकिन जब ये बात उनके विधायक ने सदन में कहीं तो हंगामा खड़ा हो गया है.
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (राजस्थान शाखा) एवं लोकनीति सीएसडीएस के तत्वावधान में गुरुवार बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने बसपा को पैसे लेकर टिकट देने वाली पार्टी बताया. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (राजस्थान शाखा) एवं लोकनीति सीएसडीएस का एक सेमिनार था. और इस सेमिनार में उदयपुरवाटी से बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही पार्टी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. गुढ़ा ने कहा है,
पैसे से चुनाव प्रभावित हो रहे हैं. पार्टियों में टिकट के लिए पैसे का लेन-देन होता है, हमारी पार्टी में भी होता है. हमारी पार्टी पैसे लेकर एक को टिकट देती है, फिर कोई और ज्यादा पैसे देता है तो पहले का टिकट काटकर दूसरे को मिल जाता है. तीसरा कोई ज्यादा पैसे दे तो दोनों का टिकट कट जाता है.
जब गुढ़ा ने ये बयान दिया तो सब सन्नाटे में आ गए और किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. स्पीकर सीपी जोशी समेत मंच से किसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जरूर कहा कि इस सवाल का जवाब मायावती को देना चाहिए.
सदन के बाहर बसपा के प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक ने गुढ़ा के बयान पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि, राजेंद्र गुढ़ा को ये बताना चाहिए कि वो दो बार विधायक रहे हैं. ऐसे में उन्होंने टिकट के लिए किसको और कितने-कितने पैसे दिए हैं.
राजस्थान में बसपा के 6 विधायक हैं और राजेंद्र गुढ़ा पहले भी विधायक रह चुके हैं. राजेंद्र गुढ़ा कांग्रेस सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. इस सेमिनार में हंगामे के हालात भी बन गए थे.