लखनऊ में हुए इन्वेस्टर्स समिट में 65 हजार करोड़ के प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत की बात कही जा रही है लेकिन इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए लगाए गए पोस्टर्स में लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का नाम तक नहीं लिया गया. राजनाथ सिंह का नाम लखनऊ में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम के पोस्टरों से नदारद क्यों है ये बड़ा सवाल है.
राजनाथ सिंह को लखनऊ में हुए इतने बड़े कार्यक्रम से दूर क्यों रखा गया. इसके जवाब में बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि रक्षा मंत्री देश के बाहर हैं लिहाजा उनका नाम बैनर में नहीं रखा गया है. लेकिन ये जवाब काफी नहीं है. क्योंकि मौजूदा वक्त में बीजेपी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ये बात इसलिए उठाई जा रही है क्योंकि जो दखल राजनाथ सिंह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रखते थे, दूसरे कार्यकाल में शायद उसमें कमी देखी जा रही है.
राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में इतनी महत्वपूर्ण योजनाओं के शुभारंभ या शिलान्यास से भी वो दूर हैं. कहा ये जा रहा है कि जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है. एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक 65,000 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत लखनऊ में होने जा रही है, लेकिन इस कार्यक्रम के आयोजन से वर्तमान रक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह का नाम पूरी तरह नदारद है. कोई उनका नामलेबा तक नहीं है.
इतने बड़े प्रॉजेक्टस की शुरुआत हो रही हो और स्थानीय सांसद का न रहना और यहां तक कि पोस्टर और बैनर में भी उसका नाम ना हो ये थोड़ा अचरज पैदा करता है. पिछले साल भी जुलाई महीने में लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इसमें राजनाथ सिंह के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे. लेकिन मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में राजनाथ सिंह को किनारे कर दिया गया है.