Site icon Rajniti.Online

जम्मू कश्मीर पर बीजेपी कोर ग्रुप की आपात बैठक, मोदी-शाह भी होंगे शामिल

जम्मू कश्मीर को लेकर बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक में क्या फैसला होगा. क्योंकि बैठक को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. कोर ग्रुप से जुड़े सभी नेताओं को दिल्ली आने के लिए कहा गया है.

आर्टिकल 35A और धारा 370 को लेकर माथापच्ची चल रही है. ऐसे समय में जम्मू कश्मीर में 10,000 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती को लेकर संशय और अफवाहों का बाजार भी गर्म है. ऐसी ही ऊहापोह की स्थिति के बीच कश्मीर मुद्दे पर बीजेपी कोर ग्रुप की आपात बैठक बुलाई गई है. मंगलवार को ये बैठक दिल्ली में होगी. इस बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो रहे हैं.

बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. इन तीनों के अलावा पार्टी के संगठन महासचिव बीएस संतोष भी इस बैठक में शामिल होंगे. कोर ग्रुप की इस बैठक में जम्मू कश्मीर में बीजेपी के लिए काम करने वाले कुछ खास नेताओं को भी बुलाया गया है. इस बैठक के एजेंडे के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ऐसे भी कहा जा रहा है कि जिस तरह से ये आपात बैठक बुलाई गई है. इसमे आर्टिकल 35A चर्चा होगी और राज्य मे विधानसभा चुनाव कराने को लेकर मंथन हो सकता है. बैठक में शामिल होने के लिए सभी नेताओं को एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है. विपक्ष की तरफ से कश्मीर मुद्दे पर कई आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं इसको लेकर भी इस कोर ग्रुप की बैठक में कोई बड़ा फैसला हो सकता है.

Exit mobile version