Site icon Rajniti.Online

सपा सांसद आजम खान पीठासीन सभापति पर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए मांफी मांगी

रामपुर से सपा सांसद आजम खान की लोकसभा में बीजेपी की महिला सांसद पर की गई टिप्पणी पर विवाद खड़ा होने के बाद उन्होंने मांफी मांग ली है. आजम खान की टिप्पणी के बाद लोकसभा में हंगामा खड़ा हो गया था.

आजम खान ने बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर जो टिप्पणी की है उसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया था. आजम खान ने रमा देवी से कहा है कि आप इतनी खूबसूरत हैं कि आपकी आंखों में आखें डाले रहूं. आजम के यह कहते ही संसद के निचले सदन यानी कि लोकसभा में हो-हल्ला होने लगा. कुछ मंत्रियों ने इसके बाद आजम से उन्हें इस बयान पर माफी मांगने के लिए कहा था. अब आजम खान ने अपनी टिप्पणी को लेकर मांफी मांग ली है.

वहीं आजम खान ने इस पर सफाई दी है और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी आजम खान का बचाव किया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि कहा,

मुझे नहीं लगता कि आजम जी के बयान से रमा देवी जी का अपमान हुआ है।”

सपा सांसद आजम खान ने ये बयान संसद में गुरुवार (25 जुलाई, 2019) को दिया. दरअसल, उन्होंने बीजेपी सांसद रमा देवी से कहा था कि वह उन्हें इतनी अच्छी लगती हैं कि वह उनकी आंखों में आंखें डालकर देखते रहें. आजम के यह कहते ही सदन में खूब हो-हल्ला होने लगा। कुछ मंत्रियों ने आजम से शब्द वापस लेने और माफी मांगने को कहा.

आजम खान जब ये बयान दे रहे थे तो अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन रमा देवी ने भी सपा सांसद के बयान पर आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि “यह बात करने का तरीका नहीं होता। कृपया अपने शब्द वापस लें।” दरअसल आजम खान ससंद में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसदों की ओर देखकर शेर पढ़ रहे थे. रमा देवी ने इसी पर सपा सांसद को टोकते हुए कहा,

आप इधर-उधर न देखें, आप इधर देखकर बात कीजिए।

आजम खान ने रमा देवी की इस बात पर प्रतिक्रिया दी. और कहा कि मैं तो आपको इतना देखूं कि आप मुझसे कहें कि नजर हटा लो. अध्यक्ष महोदया, आप मुझे इतनी अच्छी और प्यारी लगती कि मैं आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं, ऐसा मेरा मन करता है.

Exit mobile version