कर्नाटक के नाटक का अंत होने के बाद अब मध्यप्रदेश में भी गुणा गणित का खेल शुरु हो गया है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस कोई चूक करना नहीं चाहती और इसलिए यहां कमलनाथ कम्प्यूटर बाबा की मदद से सियासी दांव पेंच में बीजेपी को शिकस्त देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मध्यप्रदेश में कंप्यूटर बाबा ने दावा किया है कि उनके संपर्क में बीजेपी के चार विधायक है और जिस दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इशारा कर दिया वो चारों विधायक बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. कम्प्यूटर बाबा के इस बयान के बाद एक बार फिर से मध्यप्रदेश में सियासी खींचतान शुरु हो गई है. कम्प्यूटर बाबा का कहना है कि बीजेपी के चारों विधायक अपनी पार्टी से नाराज हैं और किसी भी दिन कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
ये चारों विधायक कौन हैं इसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला है. आपको बता दें कि बीजेपी 2 विधायक पहले ही कांग्रेस में टांका भिड़ा चुके हैं. ये दोनों विधायक एक विधयेक को लेकर पार्टीलाइन से खिलाफ जाते हुए अपने विरोध जता चुके हैं. बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट दिया था और इसके बाद ये कहा जाने लगे कि कमलनाथ कर्नाटक जैसा नहीं होने देना चाहते.