डोनाल्ड ट्रंप मोदी सरकार की नीतियों से नाराज, भारत के खिलाफ उठाएंगे कदम

0

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मोदी सरकार की नीतियों से नाखुश हैं. उन्होंने भारत की नीतियों को लेकर गुस्सा जाहिर किया है और ट्वीट करके कहा है कि अगर ऐसा ही रहा तो वो भारत के खिलाफ कोई कदम उठा सकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत सरकार की नीतियों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि अमेरिकी सामान पर भारत की तरफ से टैक्स अब स्वीकार्य नहीं है. ट्रंप के इस रुख को देखकर लग रहा है कि आने वाले दिनों में अमेरिका कोई कदम उठा सकता. अमेरिका के इस कदम से भारत को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

बीते महीने जी-20 की बैठक से ठीक पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा था कि भारत 28 अमेरिकी उत्पादों पर टैक्स में की गई बढ़ोतरी वापस ले. भारत और अमेरिका के बीच एक जूल से शुरु हुआ विवाद अब और तीखा होता लग रहा है. यह मामला एक जून से शुरू हुआ जब अमेरिका ने भारत को कारोबार में दी जाने वाली विशेष तरजीह खत्म कर दी.

आपको बता दें कि ट्रंप ने अमेरिका का व्यापार घाटा कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं. डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम के बाद भारत ने भी अपने यहां आने वाले 28 अमेरिकी सामानों पर टैक्स में बढ़ोतरी कर दी. ट्रंप प्रशासन ने जो नया फैसला लिया है उसकी वजह से ट्रंप का कहना है कि भारत को मिले विशेष दर्जे के कारण वो करीब साढ़े पांच अरब डॉलर का सामान बिना टैक्स के अमेरिकी बाजार में बेच रहा था.

भारत-अमेरिका के बीच कितना व्यापार होता है

भारत और अमेरिका के बीच अभी करीब 142 अरब डॉलर का सालाना व्यापार होता है. यहां आपको ये भी जान लेना चाहिए कि अमेरिका जितना भारत को भेजता है, भारत उसकी तुलना में 24.2 अरब डॉलर का ज्यादा माल अमेरिका भेजता है. यानी वो सरप्लस की स्थिति में है. चुंकि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर चल रहा है इसलिए दोनों देशों ने एक दूसरे के सामानों पर लगने वाले टैक्स में बढ़ोतरी की है. वही हालात भारत के भी हैं.

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान जब दोनों देशों के प्रमुख मिले तो इस मोर्चे पर थोड़ी नरमी की उम्मीद की गई. बैठक के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कहना था कि दोनों देशों ने जब भी मिलकर काम किया है तो दोनों को फायदा हुआ है और ऐसा न होने पर उल्टा नतीजा देखने को मिला है. अब भारत के साथ भी ट्रंप का रुख ये बता रहा है कि आने वाले दिनों में भारत के लिए भी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *