Site icon Rajniti.Online

CWC19 : सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का हराएगा भारत ?

CWC19 : किक्रेट विश्व कप में सेमीफाइनल मुकाबलों की रूपरेखा तय हो गई है. लीग राउंड खत्म हो गए हैं और अब प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, तीसरे पर इंग्लैंड और चौथे नंबर पर है न्यूजीलैंड यानी भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा और मेजबाल इंग्लैंड डिफेंडिंग चैम्पिंयन ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगा.

CWC19 : भारत को न्यूजीलैंड के साथ अपने सेमीफाइनल मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेलना है. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 11 जुलाई को बर्मिंघम में होगा. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को अपने मुकाबले किस टीम के साथ खेलने हैं ये भारत की श्रीलंका की टीम पर जीत के बाद तय हुआ.

इस समय भारत अंक तालिका में टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया और भारत ने शनिवार को अपना आखिरी लीग मैच खेला. शनिवार तक ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर थी लेकिन टीम इंडिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर अपने खाते में 15 अंक जुटा लिए और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई.

वहीं ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका से अपना मैच हार गई मैनचेस्टर में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए थे. 326 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 49.5 ओवरों में 315 रन ही बना सकी. इस हार की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 14 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर आ गई.

सेमीफाइनल में बदला लेने उतरेगा भारत

न्यूजीलैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में अभी तक पांच मैच जीतकर 11 अंक जुटाए हैं. लीग राउंड में भारत और न्यूज़ीलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला था. लेकिन दोंनो टीमें एक वार्म अप मैच खेल चुकी हैं जिसमें भारत हार गया है. शुरु में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टूर्नामेंट के आखिर में आकर न्यूज़ीलैंड का खेल अच्छा नहीं रहा है. और लीग राउंड में अपने आखिरी तीन मैचों में वो हार गया है.

वहीं विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने लीग राउंड में जिस अंदाज़ में प्रदर्शन किया है, उसे सेमी फ़ाइनल में भी फेवरेट माना जा रहा है. लीग राउंड में भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड के अलावा बाकी सभी टीमों पर भारी पड़ी है. दोनों टीमों की ताकत की बात करें तो भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 8 मैचों में 647 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक शामिल हैं.

गेंदबाजी में बुमराह ने 8 मैचों में 17 विकेटों चटकाए हैं. दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने भी 17 विकेट लिए हैं. उनके कामयाब बल्लेबाज़ कप्तान केन विलियम्सन हैं जिन्होंने आठ मैचों में 481 रन बनाए हैं.

Exit mobile version