INDvBAN : व्हीलचेयर पर भोंपू लेकर मैच देखने पहुंची चारूलता पटेल कौन हैं

0
INDvBAN : कौन हैं चारूलता जो व्हीचेयर पर भारत-बांग्लादेश का मैच देखने पहुंची थीं

TWITTER

भोपूं लेकर व्हीलचेयर पर भारत-बांग्लादेश का मैच देखने पहुंची चारूलता पटेल पर सभी की नज़रें टिकी हुईं थीं. वो 87 साल की उम्र में जिस तरह क्रिकेट का लुत्फ उठा रही थीं. और उन्होने जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों का आशीर्वाद दिया उसने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने भारत को क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का आशीर्वाद दिया.

World Cup 2019: 87 साल की क्रिकेट प्रेमी चारूलता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वो ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं और लोग उनकी जीवटता का सराह रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान 87 साल की चारुलता नाम की महिला भारतीय टीम को चीयर करती नजर आई थी. कैमरामैन ने चारुलता की चीयर करती हुई कुछ तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया. 87 साल की फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा है,

मुझे यकीन है कि भारत इस बार भी वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी। मैं भगवान से भारत की जीत की दुआ मांगती हूं। मेरी दुआएं टीम के साथ हमेशा रहती है। ये सभी खिलाड़ी मेरे बच्चों की तरह हैं। जब साल 1983 में कपिल पाजी ने वर्ल्ड कप जीता था तो भी मैं स्टेडियम में उन्हें चीयर करने के लिए मौजूद थी।

https://twitter.com/koolvinit_india/status/1146255534116356097

टीम इंडिया के ओपनल बल्लेबाजी रोहित शर्मा और केएल राहुल की शतकीय साझेदारी के चलते भारत ने बांग्लादेश से मैच जीत लिया है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के मौजूदा टूर्नामेंट के रिकॉर्ड चौथे शतक लगाया. क्रिकेट विश्व कप के इस लीग मैच में जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

रोहित ने 92 गेंदों पर पांच छक्कों और सात चौंकों की मदद से 104 रनों की पारी खेली. उन्होंने केएल राहुल (77) के साथ 180 रनों की साझेदारी की.

टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों अच्छा खेल दिखाया जिसकी वजह से भारत ने ये मैच जीता लिया. चारूलता ने इस में रोहित शर्मा को आशीर्वाद भी दिया. रोहित ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 544 रन बनाए हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *