पुरानी दिल्ली चांदनी चौक इलाके में भारी तनाव है. विवाद चावड़ी बाजार क्षेत्र में स्कूटर खड़ा करने को लेकर झगडे से शुरु हुआ. झगड़े ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है और विवाद खड़ा होने के बाद यहां असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की है. इस घटना को लेकर सोमवार को भी पूरे क्षेत्र में तनाव रहा.
रविवार को हुई घटना के मुताबिक आस मोहम्मद नाम के एक शख्स ने इमारत के बाहर अपना स्कूटर खड़ा किया था. इसे लेकर वहां रहने वाले संजीव गुप्ता ने स्कूटर खड़ा करने को लेकर आपत्ति जतायी. संजीव की पत्नी बबीता ने बताया कि जब उनके पति ने स्टॉल के पास स्कूटर खड़ा करने पर आपत्ति की तो उस वक्त आस मोहम्मद वहां से चला गया. लेकिन बाद में वो कुछ और लोगों के साथ आया और उसने तोड़फोड़ और मारपीट की. बताया जा रहा है इसके बाद वहां पर तोड़फोड़ भी की गई.
इसके बाद सोशल मीडिया पर एक खंडित मंदिर के कुछ वीडियो और तस्वीरें इस दावे के साथ शेयर किये जा रहे हैं कि ‘पुरानी दिल्ली में एक भीड़ ने प्राचीन हिन्दू मंदिर में तोड़ फोड़ की और मूर्तियों को खंडित कर दिया है’. कुछ फेसबुक ग्रुप्स, वॉट्स ऐप ग्रुप्स और ट्विटर पर तस्वीरें और वीडियो तेज़ी से शेयर किए और ये घटना सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया जा रहा है. दिल्ली के लाल कुआं बाज़ार में स्थित ‘गली दुर्गा मंदिर’ की घटना है जहां पर दुर्गा, शिव और राम दरबार समेत अन्य हिन्दू देवी-देवताओं की झांकियों वाले इस छोटे मंदिर में ही रविवार देर रात पथराव किया गया था.
हिन्दू मोहल्ले के शुरुआती छोर पर स्थित ये मंदिर 100 साल से अधिक समय से यहीं स्थापित है. इस गली के बाहर, दोनों तरफ़ मुस्लिम बहुल आबादी है. हिन्दू मोहल्ले में रहने वालों के पास साक्ष्य के तौर पर जो सीसीटीवी फ़ुटेज है उसके अनुसार भीड़ ने रविवार रात 12:42 बजे गली में पथराव किया था. आपको बता दें कि दुपहिया वाहन की पार्किंग को लेकर शुरु हुआ विवाद धार्मिक तनाव में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में कुछ लड़कों ने रविवार रात क़रीब 11 बजे आस मोहम्मद नाम के एक युवक को पीटा था.
दुपहिया वाहन की पार्किंग को लेकर उनमें झगड़ा हुआ था. लेकिन जब वो युवक घायल अवस्था में अपनी गली में पहुँचा तो लोगों का गुस्सा भड़क गया. गली दुर्गा मंदिर का इलाक़ा पुरानी दिल्ली के हौज़ क़ाज़ी थाना क्षेत्र में आता है. रविवार देर रात मुस्लिम युवक को पीटने वाले अभियुक्तों में से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और अन्य अभियुक्त अभी फरार हैं. सोमवार को दिनभर पुरानी दिल्ली के इस इलाक़े में तनाव बना रहा.
चावड़ी बाजार से लेकर लाल कुआं बाजार तक जो मेन सड़क है वहां पूरे दिन बाजार बंद रहा. ये इलाका बिजनेस प्वाइंट के नाम से भी जाना जाता है. इलाके में करीब 20 थानों की पुलिस तैनात की गई. गली दुर्गा मंदिर में रहने वाले लोगों में मंदिर में हुई तोड़ फोड़ को लेकर काफी नाराज़गी है.