Site icon Rajniti.Online

कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे ने अधिकारियों को पीटा

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे ने अधिकारियों को बल्ले से पीटा

इंदौर : बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे ने खुलेआम अधिकारियों को बल्ले से पीट दिया. कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की गुंडागर्दी को वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नगर निगम कर्मियों को पीट रहे हैं.

इंदौर में नगर निगम कर्मियों की कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने बल्लियों से पिटाई कर दी. दरअसल गंजी कंपाउंड स्थित जर्जर मकान तोड़ने के लिए निगम की टीम पहुंची तो वहां इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने निगम अधिकारियों को समझाया कि अगर आप 5 मिनट में यहां से नहीं गए तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी.

आकाश विजयवर्गीय ने इस दौरान जेसीबी मशीन की चाबी भी निकाली और जब नगर निगम कर्मी पीछे नहीं हटे तो आकाश अपने हाथ में बल्ला लेकर उनकी पिटाई करने लगे. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंदौर में हुई इस घटना के दौरान आकाश को वीडियो में देखा गया कि वह एक क्रिकेट बैट के साथ नगर निगम के अधिकारी को पीट रहे हैं पिटाई कर रहे हैं.

‘कानून करेगा अपना काम’

इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि ”कोई भी कितना बड़ा नेता हो, यदि कानून को हाथ में लेने का काम करेंगे तो कानून अपना काम करेगी.” जोनल अफसर धीरेंद्र बायस और असीत खरे नगर निगम की टीम के साथ जेल रोड के पास गंजी कंपाउंड स्थित एक दो मंजिला खतरनाक मकान तोड़ने पहुंचे थे. तभी ये घटना पेश आई.

blob:https://rajniti.online/95a662e5-d024-4de0-ae9a-786da06cc1e0

बताया जा रहा है कि कंपाउंड से बाकी परिवार को खाली कर गए थे लेकिन एक किराएदार अफसरों से विवाद कर रहा था. इसी विवाद के बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को पीटना शुरु कर दिया. इंदौर की एसएसपी रूचि वर्धन ने कहा है कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है.

Exit mobile version