Site icon Rajniti.Online

राम रहीम ने खेती करने के लिए पैरोल मांगी, हरियाणा सरकार ने भरी हामी

राम रहीम ने खेती करने के लिए पैरोल मांगी

डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख राम रहीम अब जेल से बाहर निकलने के लिए छट पटा रहा है. राम रहीम ने खेली करने के लिए पैरोल की मांग की है. जेल में बंद डेरा प्रमुख का कहना है कि वो खेती करना चाहता लिहाजा उसे पैरोल दी जाए.

51 साल का राम रहीम बलात्कार के दो मामलों और एक पत्रकार की हत्या में दोषी ठहराया गया है. राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. आपको बता दें कि डेरा का मुख्यालय सिरसा में है. पीटीआई की ख़बर के मुताबिक गुरमीत राम रहीम ने 42 दिन की पैरोल के लिए अर्जी दाखिल की है. उसने जेल अधीक्षक को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने कहा है कि उसे पैरोल दी जाए.

राम रहीम की ओर से 42 दिन की पैरोल की अर्जी दाखिल किए जाने के बाद जेल अधीक्षक ने सिरसा जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. 18 जून को लिखे इस पत्र में अधिकारियों ने यह बताने के लिये कहा है कि राम रहीम की पैरोल संभव है या नहीं ये बताया जाए. जेल अधीक्षक ने अपने पत्र में ये भी बताया है कि राम रहीम का जेल में व्यवहार ठीक है और उसने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया.

आपको बता दें कि सिरसा जेल के अधीक्षक का पत्र मिलने के बाद सिरसा पुलिस ने राजस्व विभाग से यह जानने के लिये संपर्क किया है कि डेरा प्रमुख के पास कितनी जमीन है. राम रहीम ने चुंकि खेती करने के लिए पैरोल मांगी लिहाजा राजस्व विभाग की जानकारी देगा कि उसके पास कितनी जमीन है और वो इसमें खेती क्या पहले भी करता रहा है.

आपको बता दें कि राम रहीम पर दो महिलाओं के साथ बलात्कार का दोष है और अगस्त 2017 में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. वहीं पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत ने इस साल जनवरी में उसे और तीन अन्य दोषियों को एक पत्रकार की हत्या के 16 साल पुराने मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. हालांकि राम रहीम को पैरोल मिलना इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है.

Exit mobile version