Site icon Rajniti.Online

करप्ट अफसरों को जबरन VRS देने की तैयारी में योगी सरकार

yogi-adityanath

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में करप्ट अधिकारियों को एक कड़ा संदेश देने का फैसला किया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी जो करप्ट हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि करप्ट अधिकारियों को जबरन स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानी VRS दिया जाएगा.

योगी आदित्यनाथ ने करप्ट अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि गुरुवार (20 जून) को ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सरकार में कोई जगह नहीं है. सरकार ने प्रेस रिलीज करके कहा है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें जबरन स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने ये बात सचिवालय प्रशासन विभाग के कामकाज की समीक्षा करने के दौरान कही.

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भ्रष्ट क्लर्कों की सूची बनाकर उन्हें VRS के लिए बाध्य किया जाए. मुख्यमंत्री ने ई-कार्यालय प्रणाली के कार्य में तेजी लाने की जरूरत पर भी जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रोन्नति, पदों को भरे जाने और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति जैसे मुद्दों पर कार्रवाई की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा जो अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्ट हैं उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. करप्ट अधिकारियों की प्रोन्नति रोक दी जाए और उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय में जल्द ही बायोमीट्रिक सिस्टम शुरू किया जाएगा. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 12 करप्ट अधिकारियों को बर्खास्त किया है.

Exit mobile version