क्रिकेट वर्ल्ड कप : वो कौन सी टीमें हैं जो फाइनल में आमने-सामने होंगी ?

0
ICC-Cricket-World-Cup FINAL

क्रिकेट के दीवानों के लिए ये वक्त बेहद खास है क्योंकि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 शबाब पर है. आधे से ज्यादा मैच हो चुके हैं और अब टॉप-4 और टॉप-2 की बात होने लगी है तो बताइए कौन सी वो दो टीमें हैं जिनके बीच फाइनल हो सकता है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप (World cup 2019) :  तो यकीनन अब आप सोच रहे होंगे कि वो कौन सी दो टीमें होंगी जिनके बीच फाइनल हो सकता है. आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के ग्रुप स्टेज का सफर लगभग आधा हो चुका है और अभी तक 25 मैच खेले जा चके हैं. लिहाजा अब ये साफ दिखाई दे रहा है कि सेमीफाइनल में कौन सी टीमें पहुंच रही हैं. देखिए अभी तक के मुकाबलों को देखें तो भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड टॉप-4 टीमें हैं. इन चारों टीमों ने अब तक शानदार खेल दिखाया है.

दक्षिण अफ्रीका और अफ्गानिस्तान का तो सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन है. और इंडिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के टॉप-4 होने की पूरी संभावना है. लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज में से कोई अगर अपने सभी मैच जीत जाता है तो चौथे नंबर पर अपनी जगह बना सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिर टॉप-4 में बाहर कौन होगा? चलिए ये आपको बताते हैं.

अगर प्वाइंट टेबल देखें तो न्यूज़ीलैंड ने अबतक एक भी मैच नहीं हारा है और पांच मैचों में चार मैच जीतकर वह 9 अंकों के साथ शीर्ष पर है. उनका एक मैच भारत के खिलाफ ख़राब मौसम के चलते रद्द हो गया था. तो न्यूजीलैंड का फाइनल में पहुंचा लगभग तय है. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है. इंग्लैंड ने अबतक खेले गए पांच मैचों में चार मैच जीते हैं वहीं एक मैच पाकिस्तान से हारा है उसके अंक हैं 8, ऐसे में इंग्लैंड फाइनल में पहुंचेगा इसमें थोड़ा संशय है. हां इंग्लैड फाइनल में जरूर पहुंचेगा.

अब बाकी है ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की. तो पहले बात ऑस्ट्रेलिया की, वर्ल्ड कप में भी तक के अभियान में ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछला एक साल बेहद ख़राब रहा. लेकिन अपने दो अहम खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के वापस आते ही टीम अपने पुराने रंग में दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक पांच मैचों में चार मैच जीते हैं वहीं एक मैच उन्हें भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के 8 अंक हैं और उसका सेमीफाइनल खेलना संभव लग रहा है.

अब बात इंडिया की, प्वाइंट्स टेबल में इंडिया चौथे नंबर पर है. भारत ने अबतक चार मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनका मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था लेकिन उसके अलावा उन्होंने अपने सभी मैच जीते हैं और इस विश्वकप की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है. भारत के लगभग सभी बड़ी टीमों से मैच हो चुके हैं. ऐसे में अगर वे बाकी बचे अपने सभी मैच जीत जाता है तो अंक तालिका के शीर्ष पर आ जाएगा.

लेकिन इंडिया का खेल बांग्लादेश खराब कर सकता है. बांग्लादेश ने अपने खेल में बहुत बदलाव किया है और अब वे अंडरडॉग की तरह नहीं बल्कि एक अनुभवी टीम की तरह खेल रहे हैं. टीम के सीनियर खिलाड़ी और विश्व के सबसे अच्छे ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शानदार फार्म में हैं. शाकिब ने वर्ल्ड कप 2019 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस टीम ने विंडीज के खिलाफ विश्व कप में दूसरे नंबर का सबसे सफल चेस किया और रनों का पीछा करते हुए अपनी अभी तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की. बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 322 रनों के लक्ष्य को 50 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया था.

तो अहम बात ये है कि अगर बांग्लादेश इंडिया ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में से किसी दो को हरा देता हैं तो सेमीफइनल खेल सकता हैं पहुंच जाएगा. वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल के लिए सभी मैच जीतने होंगे जो संभव नहीं है. पाकिस्तान और श्रीलंका भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचते दिखाई दे रहे. ऐसे में टॉप-2 टीमों में न्यूजीलैंड के अलावा इंग्लैंड और इंडिया में से एक टीम हो सकती है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *