रायबरेली में अभी हाल ही में प्रियंका गांधी ने मतदाताओं का अभिवादन करते हुए कार्यकर्ताओं की क्लास लगाई थी. प्रियंका गांधी ने कहा था कि रायबरेली की एकमात्र सीट पर जीत सोनिया गांधी और मतदाताओं की वजह से हुई है ना कि कार्यकर्ताओं की वजह से. प्रियंका के इस बयान के बाद बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह ने उन्हें ‘सुपर ठग’ कहा है.
दिनेश प्रताप सिंह वहीं हैं जिन्होंने बीजेपी की टिकट पर रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रियंका गांधी सालों से रायबरेली की जनता का ठग रही हैं. उन्होंने कहा है कि एक बार फिर से सोची समझी रणनीति के तहत गांधी परिवार लोगों के साथ ऐसा ही कर रहा है. बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को ‘सुपर ठग’ बताया है. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह का रायबरेली में काफी वोट मिले और सोनिया गांधी के जीत का अंतर भी काफी कम हो गया है.
इसी सिलेसिले में 12 जून को प्रियंका गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी रायबरेली में जनता का आभार व्यक्त करने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि ‘मैं बोलना नहीं चाहती थी, लेकिन मुझे बोलना पड़ रहा है कि सोनिया गांधी की रायबरेली सीट पर जीत पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं बल्कि मतदाताओं के प्रयास की वजह से हुई’ दिनेश प्रताप सिंह ने ये भी कहा है कि भुए गेस्ट हाउस में पूर्वी उत्तरप्रदेश की हार की समीक्षा करने सही नहीं है. ये समीक्षा इलाहाबाद और बनारस में करनी चाहिए थी.