Site icon Rajniti.Online

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए काम नहीं किया : प्रियंका गांधी

priyanka-gandhi

लोकसभा चुनाव में खट्टे अनुभवों के बाद रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आलोचना की. वो अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रायबरेली पहुंची थी. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सोनिया गांधी मतदाताओं का आभार व्यक्त करने यहां पहुंची थीं.

लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस बदलाव के दौर से गुजर रही है. कांग्रेस बड़े नेताओं के अंदर बेचैनी है और ये बेचैनी रायबरेली में प्रियंका गांधी के चेहरे पर साफ दिखाई दी. उन्होंने अपनी मां और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के रायबरेली से चुनाव जीतने को लेकर बड़ा बयान दिया है. बुधवार को उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तीखा हमला बोला.

रायबरेली में जीत के बाद सोनिया गांधी ने मतदाताओं को अपनी जीत का श्रेय दिया और कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां पार्टी को जिताने के लिए पर्याप्त कोशिशें नहीं कीं. मतदाताओं का धन्यवाद करने पहुंची सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी थीं. प्रियंका इस दौरान कार्यकर्ताओं से काफी नाखुश नजर आईं,

कार्यकर्ताओं ने नहीं किया काम

 ‘मैं यहां ऐसी बात नहीं कहना चाहती, लेकिन मुझे बोलने को कहा गया है तो मैं सच बोलूंगी. सच यह है कि यह चुनावी जीत सोनिया गांधी और रायबरेली की जनता की वजह से मिली… मैं उन लोगों का पता लगाऊंगी जिन्होंने चुनावों में पार्टी के लिए काम नहीं किया… आप उन सबको जानते हैं कि जिन्होंने धार्मिक रूप से काम किया.’

लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार की पुश्तैनी लोकसभा सीट अमेठी में भी कांग्रेस जीत नहीं पाई. यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से हार गए. ये हार कांग्रेस के मनोबल को तोड़ने वाली है और प्रियंका गांधी के रायबरेली दौरे में अमेठी में हुई हार का दर्द साफ दिखाई दिया. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साफ-साफ कहा है कि कार्यकर्ताओं ने पार्टी को जिताने के लिए काम नहीं किया. प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया था लेकिन उनका करिश्मा कांग्रेस के काम नहीं आया.

Exit mobile version