यूपी में सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिपप्पणी करने पर एक पत्रकार को जेल भेजा गया तो हंगामा खड़ा हो गया. लेकिन इस फेहरिस्त में केरल के सीएम पिनारई विजयन भी शामिल हैं क्योंकि केरल सरकार ने मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के तीन साल पहले पद संभालने के बाद से उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां डालने पर 119 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं.
केरल विधानसभा की वेबसाइट पर अगर आप देखें तो आपको इसके बारे में जानकारी मिलेगी. इसमें बताया गया है कि 12 मामले राज्य सरकार के या अर्द्धसरकारी कर्मचारियों और केंद्र सरकार के एक कर्मचारी के खिलाफ दर्ज किए गए हैं. दरअसल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता एमके मुनीर ने जनवरी 2019 में ये सवाल पूछा था. उस सवाल का जवाब अब वेबसाइट पर डाला गया है.
इसमें जवाब दिया गया है कि सरकारी कर्मचारिओं के अलावा करीब 106 और लोगों के खिलाफ भी आपप्तिजनक टिपप्पियां करने पर मामले दर्ज किए गए हैं. केरल सरकार ने बताया है कि इन मामलों में विपक्षी नेता को गाली देने का मामला भी है. जवाब में बताया गया है कि पुलिस को विपक्षी नेता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर 11 शिकायतें मिली थीं.
सीएम या दूसरे मंत्रियों के खिलाफ टिपप्णी करने पर भी करीब 41 सरकारी कर्मचारियों पर केस दर्ज किया गया है. सीएम के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.