आपका एंड्रॉएड फोन खो जाए तो तुरंत ये करें, नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी

0
Android Phone

आजकल ज्यादातर लोगों के पास एंड्रॉएड फोन हैं. और कई लोग ऐसे भी होंगे जिनका फोन गुम हो गया होगा. तो आपके लिए एक अहम जानकारी है. जानकारी ये है कि अगर आपका एंड्रॉएड फोन खो जाए तो तुरंग कुछ काम करिए जिससे कि आपको अपनी पर्सनल फाइलें किसी और के हाथों में जाने से बचा सकते हैं.

Android Phone: अगर आपको फोन खो गया है और और फोन एंड्रॉएड है तो ज्यादा वक्त बर्बाद कतई न करें. तुरंत ज्यादा समय बर्बाद करने की जगह गूगल की सहायता लें और अपने फोन को लॉक कर दें और उसमें मौजूद सभी डेटा को मिटा दें. इससे सबसे अहम काम ये होगा कि जो आपकी जरूरी फाइलें हैं या पर्सनल डेटा है वो बच जाएगा. चुंकि आजकल लोग अपनी जरूरत का ज्यादातर काम फोन से ही करते हैं. फोन में बैंक की जानकारी होती है, फोटो होती हैं और कई महत्वपूर्ण पासवर्ड होते हैं, इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि अगर कभी फोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो महत्वपूर्ण व पर्सनल फाइलों के गलत हाथों में पड़ने के खतरे से बचने के लिए कुछ कदम उठाएं.

क्या करें जिससे डेटा चोरी न हो ?

  1. सबसे पहले किसी दूसरे इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्टफोन या कंप्यूटर का प्रयोग करें.
  2. किसी वेब ब्राउजर में जाकर Android Phone टाइप करें  जहां Find my phone लिखें.
  3. अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करें.
  4. आपको उसी गूगल अकाउंट से साइन इन करना है, जिस अकाउंट को आपने फोन में लॉग इन किया है.
  5. ऐसा करते ही गूगल आपके फोन की अंतिम लोकेशन को दिखाएगा.
  6. आप अपने फोन पर रिंग करने के लिए Play Sound विकल्प पर क्लिक करें.
  7. ऐसा करने पर आपका फोन करीब 5 मिनट तक पूरी आवाज के साथ रिंग करेगा.
  8. फोन साइलेंट या वाइब्रेट मोड में है, इसके बावजूद ऐसा होगा.
  9. यदि फोन कहीं आसपास ही छूट गया है तो इस तरीके से आप अपने फोन का पता लगा सकते हैं.
  10. रिंग होते ही Enable lock & erase विकल्प पर क्लिक करें
  11. ऐसा कर के आप अपने फोन को पिन, पैटर्न या पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं.

तो इस तरह से आप अपने फोन में किसी तरह का लॉक नहीं है, वैसी स्थिति में भी किसी तरह के लॉक को सेट कर सकते हैं. जिस किसी के पास आपका फोन है, उसे लौटाने में सुविधा हो इसके लिए आप एक मैसेज या फोन नंबर लॉक स्क्रीन पर जोड़ सकते हैं. आप जैसे ही इरेज करते हैं तो आपके फोन का डेटा खत्म हो जाता है. यहां आपको याद रखना होगा इस प्रक्रिया से एसडी कार्ड में मौजूद डेटा समाप्त नहीं हो सकता है. यहां एक बात और भी जरूरी है कि Find my device आपके काम तभी आ सकता है जब फोन में इंटरनेट कनेक्शन चालू हो और आपका फोन ऑन हो इतना ही ने फोन का लोकेशन फीचर भी ऑन होना चाहिए.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *