Site icon Rajniti.Online

यूपी महिला आयोग की अफसर ने महिला से कहा – भाषा सही कर लो वरना यहीं पिटोगी

sushma_singh_

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की एक अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में  अधिकारी महिला डॉक्टर को हड़काती दिखाई दे ही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की बहस किसी तीसरी महिला के सहमति पत्र पर साइन को लेकर हुई

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें लग रहा है कि बहस किसी कंसेंट पेपर पर साइन को लेकर हुई. महिला का कहना था कि कंसेंट पेपर पर उसके साइन नहीं हुए, मगर डॉक्टर ने उसकी इस दलील को खारिज कर दिया. जिनका वीडियो वायरल हो रहा है वो उत्तर प्रदेश महिला आयोग की डिप्टी चीफ हैं. वीडियो में वो एक सीनियर महिला डॉक्टर को बुरी तरह धमकाते हुए नजर आ रही हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=IpRhuveeNxo

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आयोग की डिप्टी चीफ टेबल पर हाथ पटककर जोर-जोर से चिल्ला रही हैं. इस दौरान महिला डॉक्टर ने प्रतिक्रिया देने की कोशिश की तो सख्ती से कहा गया कि उनके सामने बैठकर कोई प्रतिक्रिया ना करें. डिप्टी चीफ बार-बार कहती हैं कि क्या डॉक्टर कंसेंट (सहमति) का मतलब समझती हैं. वीडियो देखकर मालूम होता है कि महिला आयोग ने किसी महिला की शिकायत के निपटारे के लिए डॉक्टर को बुलाया था.

वीडियो में डिप्टी चीफ एक महिला को ये कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि

आप इनको बोलिए कि भाषा सही कर ले वर्ना यहीं पिटेगी ये। ये तरीका गलत है आपका।’

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की बहस किसी तीसरी महिला के सहमति पत्र पर साइन को लेकर हुई. डॉक्टर ने दावा किया कि कंसेंट पेपर पर साइन हुए हैं। स्टाफ ने साइन जरूर लिए होंगे. इस दौरान डॉक्टर ने आगे कुछ बोलने के लिए ‘बताइए’ कहा तब भी डिप्टी चीफ नाराज हो गईं थीं

Exit mobile version