Site icon Rajniti.Online

क्रिकेट विश्व कप : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी

Cricket World Cup: New Zealand beat Sri Lanka by 10 wickets

क्रिकेट विश्व कप  में एक और लो स्कोरिंग मैच देखने को मिला. तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दस विकेट से करारी शिकस्त दी है. ये मुकाबला पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा. किवी टीम को इस मुकाबले में जीत के लिए 137 रनों की दरकार थी और यह लक्ष्य उसके सलामी बल्लेबाजों ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया.

क्रिकेट विश्व कप : पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने सिर्फ 136 रन ही बना पाए. इसके बाद मार्टिन गुप्टिल ने आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 गेंद पर शानदार 73 रन बनाए. वहीं उनके जोड़ीदार कॉलिन मुनरो ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की नाबाद पारी खेली. इन दोनों की पारियों का नतीजा ये हुआ कि न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था. और न्यूजीलैंड का ये फैसला सही साबित हुआ. श्रीलंकाई बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए. श्रीलंका के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही अपना निजी स्कोर दहाई के आंकड़े तक ले जाने में कामयाब हो सके. दो बल्लेबाजों ने खाता खोले बगैर ही पैवेलियन लौट गए.

न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट चटकाए. ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशाम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मिचेल सैंटनर ने भी शानदार गेंदबाजी की. सात ओवर में 29 रन खर्च करके तीन विकेट चटकाने वाले मैट हैनरी को मैन ऑफ द मैच मिला.

Exit mobile version