मार्केट में अपने पकड़ बनाए रखने के लिए एयरटेल ब्रॉडबैंड नई रणनीति बनाई है. मार्केट में कंपीटिशन को देखते हुए एयरटेल ने अपने ग्राहकों को 1 टीबी अतिरिक्त डाटा का ऑफर पेश किया है. कंपनी ने अपने नए प्लान में मार्केट में उतारे हैं. एयरटेल को उम्मीद है कि इससे उसके बाजार को बूम मिलेगा.
देश जानी मानी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास डेटा ऑफर शुरु किया है. अगर आपको एयरटेल यूज करते हैं तो ये आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए तीन स्पेशल ब्रॉडबैंड प्लान में 1 टीबी तक अतिरिक्त डाटा की पेशकश की है. ग्राहकों को 999 रुपये, 1299 रुपये और 1999 रुपये के प्लान पेश किए गया है जिसके तहत ग्राहक 1 टीबी अतिरिक्त डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे.
999 रुपये के प्लान
999 का जो प्लान है उसमें एयरटेल के ब्रॉडबैंड यूजर्स को 263 जीबी डाटा प्रति माह 100 एमबीपीएस की स्पीड पर मिलती है. अगर और ये डेटा इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपको 1 टीबी अतिरिक्त डेटा 6 महीने के दौरान मिलेगा.
1299 रुपये के प्लान
1299 का डेटा प्लान अगर आप लेते हैं तो इसमें 100 एमबीपीएस की स्पीड से एक महीने में 525 जीबी डाटा मिलेगा और इसके अलावा आपको 6 महीने में 1 टीबी अतिरिक्त डेटा का फायदा उठा सकेंगे. यानी ये ऑफर आपको एक्ट्रा डेटा देगा.
1999 रुपये के प्लान
वहीं अगर 1999 का ब्रॉडबैंड प्लान लेते हैं तो आपको 100 जीबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसके साथ ही 6 महीने के भीतर 1 टीबी अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा.
एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड प्लांस V-Fiber के के तहत इस ऑफर की शुरुआत इस साल जनवरी में की थी. शुरु में कहा गया था कि मार्च तक जारी रहे लेकिन बाद में कंपनी ने 1 टीबी फ्री ऑफर को अनिश्चित समय तक के लिए बढ़ा दिया है. यहां आपको ये भी बता दें कि अगर आप हैदराबाद में रहते हैं तो आप 1 टीबी ऑफर का फायदा नहीं उठा सकेंगे इससे लिए एफयूपी लिमिट नहीं है.
आपको बता दें कि एयरटेल ब्रॉडबैंड ऐसी कंपनी है जो मार्केट में कंपीटीशन को देखते हुए नई-नई स्ट्रेटेजी बनाती रहती है. बाजार में बने रहते के लिए एयरटेल पहले से ही अपने ग्राहकों को बंडल में अतिरिक्त पर्क्स दे रही है.