आय से अधिक संपत्ति मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव को क्लीन चिट मिल गई है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर कहा कि उसे मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं.
लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव के लिए अच्छी खबर है. सीबीआई ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को क्लीन चिट दे दी है. जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर कहा कि उसे दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं जिसके आधार पर उन पर नियमित मुकदमा चलाया जा सके. न्यूज एजेंसी एएनआई ने कुछ देर पहले यह जानकारी दी है.
आपको बता दें कि पिछले महीने यानी अप्रैल में सीबीआई ने मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और प्रतीक यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल कर बताया था कि उसने 2013 में इन तीनों के खिलाफ प्राथमिक जांच बंद कर दी थी. उसने शीर्ष अदालत के आदेश पर ही यह जवाब दाखिल किया था. लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले पिता-पुत्र को क्लीन मिलना सियासी दांव पेंच से जोड़ कर भी देखा जा रहा है.