संघ प्रमुख मोहन भागवत बाल-बाल बच गए. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में 16 मई को आरएसएस चीफ मोहन भागवत एक सड़क हादसे का शिकार होते-होते बचे. बताया जा रहा है कि गाय के चक्कर में मोहन भागवत की कार हादसे का शिकार हो सकती थी.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में गुरुवार 16 मई को संघ प्रमुख मोहन भागवत एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. इस हादसे में मोहन भागवत के काफिले की एक कार पलट गई और सीआईएसएफ के एक जवान के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि यह हादसा एक गाय को बचाने के चक्कर में हुआ. कार के ड्राइवर ने गाय को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए. इससे कार का एक टायर फट गया और गाड़ी पलट गई.
स्थानीय लोगों को ये भी कहना है कि इस हादसे में गाय को कोई चोट नहीं आई है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब चंद्रपुर-नागपुर हाइवे पर वरोरा के पास शाम 5:15 बजे मोहन भागवत का काफिला गुजर रहा था. संघ प्रमुख को जेड सिक्योरिटी मिली हुई है और वो चंद्रपुर से नागपुर जा रहे थे. काफिले की जो कार हादसे का शिकार हुई उसमें आधा दर्जन जवान सवार थे. घायल जवान को इलाज के लिए नागपुर शिफ्ट कर दिया गया. इससे पहले 6 अक्टूबर 2017 को भी मोहन भागवत की कार हादसे का शिकार हो चुकी है.