Site icon Rajniti.Online

विदेशी दुश्मनों से बचाने के लिए ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल लगाया

President Trump Meets With Prime Minister Of Slovak Republic At White House

google

राष्ट्रपति ने अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल लगा दिया है. राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने विदेशी साइबर हमले की स्थिति में अमरीकी कंप्यूटर्स को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है. इसका अलर कई टेलीकॉम कंपनियों पर पड़ेगा

ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है. इस आदेश के तहत अमरीकी कंपनियों को विदेशी टेलीकॉम सेवाओं का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया है. आदेश में कहा गया है कि इन विदेशी टेलीकॉम सेवाओं से राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरा हो सकता है.

हालांकि अपने आदेश में ट्रंप ने किसी भी कंपनी का नाम नहीं लिया है कि लेकिन जानकार का कहना है कि राष्ट्रपित ट्रंप ने ये कदम चीन की टेलीकॉम कंपनी ख्वावे को ध्यान में रखते हए उठाया है. ट्रंप ने आदेश जारी करते हुए कहा,

“अमरीका को विदेशी दुश्मनों से बचाना है जो कि सक्रिय तौर पर लगातार सूचना और संचार तकनीकी और सेवाओं का उपयोग से अतिसंवेदनशील बने हुए हैं.”

ख्वावे चीन की कंपनी है और कई देश पहले भी आशंका जता चुके हैं कि इस कंपनी का इस्तेमाल चीन दूसरे देशों की निगरानी के लिए करता है. ख्वावे टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली दुनिया की इस सबसे बड़ी कंपनी है और ख्वावे ने अपनी सफाई में कहा हौ कि उसके काम से किसी को नुकसान नहीं होगा और न ही जासूसी का ही कोई जोखिम है.

Exit mobile version