आपको याद होगा जब योगी आदित्यनाथ सीएम बनकर सीएम आवास में शिफ्ट हुए थे. तो उन्होंने सीएम हाउस को गंगाजल से धुलवाया था. अब अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है और तंज कसते हुए कहा है कि जब उन्होंने हमारे जाने के बाद सीएम आवास को गंगा जल से धोया था तब हमने भी तय कर लिया था कि हम उनको पूड़ी खिलाएंगे.
सपा मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. वो लागातार रैलियां कर रहे हैं और मोदी को घेर रहे हैं लेकिन उनका ट्वीट भी इन दिनों सुर्खियों में है. ट्वीट के बारे में बात में बताएंगे पहले आपको उस भगवाधारी शख्स के बारे में बताते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज-कल अपने साथ लेकिन चल रहे हैं. इस शख्स की शक्ल सीएम योगी आदित्यनाथ से काफी मिलती-जुलती है.
इसी क्रम में अखिलेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह चार्टर्ड प्लेन के अंदर उस शख्स के साथ भोजन करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में सीएम योगी पर तंज कसते हुए लिखा,
“जब उन्होंने हमारे जाने के बाद सीएम आवास को गंगा जल से धोया था तब हमने भी तय कर लिया था कि हम उनको पूड़ी खिलाएंगे।”
अखिलेश यादव के साथ जो शख्स पूड़ियां खा रहा है उसका नाम है सुरेश ठाकुर. सुरेश योगी के हमशक्ल हैं. ‘योगी’ सुरेश ठाकुर का कहना हैं कि अखिलेश उन्हें समाजवादी योद्धा कहते हैं. बता दें कि कई रैलियों में सुरेश ठाकुर, अखिलेश यादव के साथ मंच पर देखे जा चुके हैं. रैली के दौरान सुरेश अखिलेश यादव के भाषण के बाद समर्थकों से हाथ हिलाकर अभिवादन भी करते हैं. बताया जा रहा है कि सुरेश ठाकुर उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में ही रहते हैं.