यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर अब तक का सबस तीखा हमला किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक चुनावी रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और क्रिश्चियन मिशेल के कनेक्शन के बारे में बताया.
लोकसभा (loksabha) के चुनावी रण में बीजेपी कांग्रेस में वार पलटवार का दौर जारी है. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ‘मामा’ बताया है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा,
‘राहुल का मामा क्रिश्चियन मिशेल ‘शकुनि मामा’ है. वह इटली का है और अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में दलाल था. जब जब देश में संकट आता है, राहुल इटली चले जाते हैं. अगर कांग्रेस की शहजादी (प्रियंका वाड्रा) और राहुल को देश की जनता से कुछ लेना देना नहीं है तो उन्हें इटली चले जाना चाहिए और वहां वोट मांगना चाहिए.’
योगी आदित्यनाथ ने ना सिर्फ राहुल गांधी बल्कि सपा-बसपा गठबंधन पर भी निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा मायावती, सपा अध्यक्ष के साथ तभी मंच साझा कर पा रही हैं, जब भाजपा ने राज्य में सुरक्षित माहौल तैयार किया है. योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में धर्म का तड़का लगाते हुए कहा है कि भारत देश उनके पक्ष में कभी मतदान नहीं करेगा, जो भगवान राम और कृष्ण को नहीं मानते. योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के बारे में कहा कि विपक्ष आतंकवादियों के प्रति अधिक निष्ठावान है. और उसे देश की परवाह नहीं है.