इस लोकसभा चुनाव में नेताओं ने एक दूसरे पर व्यक्तिगत हमले भी खूब किए हैं. खुद पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए उनके पिता को करप्ट नंबर वन कहा था. नरेंद्र मोदी राहुल गांधी की माता पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. लेकिन राहुल गांधी ने RSS-BJP पर निशाना साधा और कहा है कि मर जाऊंगा पर नरेंद्र मोदी के माता-पिता को अपमानित नहीं करूंगा, मैं RSS या BJP से नहीं हूं.
ये भी पढें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
राहुल गांधी लगातार अपने इंटरव्यू और रैलियों में प्यार की राजनीति में पर जोर दे रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 14 मई, 2019 को पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस परिवार से नफरत करते हैं, पर वह पीएम के परिवार के प्रति ऐसी भावनाएं नहीं रखते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है,
मर जाएंगे, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता-पिता का अपमान नहीं करेंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) या फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से नहीं है. पीएम मोदी कांग्रेस परिवार से नफरत करते हैं, पर वह पीएम के परिवार के प्रति ऐसी भावनाएं नहीं रखते हैं. कांग्रेस पीएम मोदी को ‘प्यार के साथ’ हराएगी
पीएम ने राजीव गांधी पर दिया था बयान
राहुल गांधी की ये टिप्पणी पीएम मोदी के उस बयान के बाद आई है जिसमें मोदी ने प्रतापगढ़ के एक सभा में राहुल के पिता और दिवंगत पूर्व पीएम राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर-1’ करार दिया था. पीएम मोदी की इस टिपप्णी के बाद राहुल गांधी ने कई मीडिया चैनलों को इंटरव्यू दिया और कहा कि,
“मोदी जी नफरत के साथ बात करते हैं. वह मेरे पिता, दादी और परदादा का अपमान करते हैं, पर मैं अपने जीवन में कभी भी उनके परिवार, मां और पिता के बारे में बात नहीं करूंगा. मैं मर जाऊंगा, पर कभी भी उनकी मां और पिता का अपमान नहीं करूंगा, क्योंकि मैं आरएसएस या फिर बीजेपी से नहीं हूं. मैं कांग्रेस से हूं. मुझ पर अगर नफरत फेंकी जाएगी, तो मैं जवाब में प्यार लौटाऊंगा…हम मोदी जी को प्यार से हराएंगे, उन्हें गले लगाकर”
राहुल गांधी की रणनीति पीएम मोदी को प्यार से घेरने की है. वो अपने साक्षात्कार और रैलियों में लगातार प्यार की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्विटर पर भी मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर के बयान पर भी कहा कि वो उन बयानों का समर्थन नहीं करते जिसमें व्यक्तिगत हमले किए गए हों.