राहुल का RSS-BJP पर निशाना, कहा- मरना जाऊंगा लेकिन मोदी के माता-पिता का अपमान नहीं करूंगा

0
RAHUL GANDHI

इस लोकसभा चुनाव में नेताओं ने एक दूसरे पर व्यक्तिगत हमले भी खूब किए हैं. खुद पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए उनके पिता को करप्ट नंबर वन कहा था. नरेंद्र मोदी राहुल गांधी की माता पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. लेकिन राहुल गांधी ने RSS-BJP पर निशाना साधा और कहा है कि  मर जाऊंगा पर नरेंद्र मोदी के माता-पिता को अपमानित नहीं करूंगा, मैं RSS या BJP से नहीं हूं.

ये भी पढें:

राहुल गांधी लगातार अपने इंटरव्यू और रैलियों में प्यार की राजनीति में पर जोर दे रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 14 मई, 2019 को पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस परिवार से नफरत करते हैं, पर वह पीएम के परिवार के प्रति ऐसी भावनाएं नहीं रखते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है,

मर जाएंगे, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता-पिता का अपमान नहीं करेंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) या फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से नहीं है. पीएम मोदी कांग्रेस परिवार से नफरत करते हैं, पर वह पीएम के परिवार के प्रति ऐसी भावनाएं नहीं रखते हैं. कांग्रेस पीएम मोदी को ‘प्यार के साथ’ हराएगी

पीएम ने राजीव गांधी पर दिया था बयान

राहुल गांधी की ये टिप्पणी पीएम मोदी के उस बयान के बाद आई है जिसमें मोदी ने प्रतापगढ़ के एक सभा में राहुल के पिता और दिवंगत पूर्व पीएम राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर-1’ करार दिया था. पीएम मोदी की इस टिपप्णी के बाद राहुल गांधी ने कई मीडिया चैनलों को इंटरव्यू दिया और कहा कि,

 “मोदी जी नफरत के साथ बात करते हैं. वह मेरे पिता, दादी और परदादा का अपमान करते हैं, पर मैं अपने जीवन में कभी भी उनके परिवार, मां और पिता के बारे में बात नहीं करूंगा. मैं मर जाऊंगा, पर कभी भी उनकी मां और पिता का अपमान नहीं करूंगा, क्योंकि मैं आरएसएस या फिर बीजेपी से नहीं हूं. मैं कांग्रेस से हूं. मुझ पर अगर नफरत फेंकी जाएगी, तो मैं जवाब में प्यार लौटाऊंगा…हम मोदी जी को प्यार से हराएंगे, उन्हें गले लगाकर”

राहुल गांधी की रणनीति पीएम मोदी को प्यार से घेरने की है. वो अपने साक्षात्कार और रैलियों में लगातार प्यार की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्विटर पर भी मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर के बयान पर भी कहा कि वो उन बयानों का समर्थन नहीं करते जिसमें व्यक्तिगत हमले किए गए हों.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *