Site icon Rajniti.Online

लग रहे थे मोदी-मोदी के नारे, प्रियंका ने काफिले को रुकवाकर कहा- ऑल द वेस्ट

priyanka gandhi in indore

प्रियंका गांधी ने इंदौर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं. उन्होंने पहले उज्जैन में महाकार के दर्शन किए और उसके बाद चुनाव प्रचार के लिए निकलीं. रास्ते में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जब प्रियंका गांधी का काफिल सड़क के रास्ते से गुजर रहा था तभी बीजेपी समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. फिर जो हुआ उससे सभी हैरान रह गए.

इंदौर प्रवास के दौरान एक रोचक नजारा देखने को मिला. प्रियंका सड़क मार्ग से गुजर रही थीं तभी कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. प्रियंका अपनी कार से उतरकर मोदी सपोटर्स से मिलने जा पहुंचीं और उन्होंने उनसे हाथ मिलाया. प्रियंका गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रियंका गांधी के इस वीडियो को लोग शेयर भी कर रहे हैं. एमपी कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर किया है.

प्रियंका गांधी के इस वीडियो को करीब 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार रि-ट्वीट्स कर चुके हैं. ये वीडियो एमपी कांग्रेस ने ट्वीट किया है. हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए एमपी कांग्रेस ने कैप्शन दिया है. वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा-

इंदौर में कुछ लोगों ने प्रायोजित तरीक़े से मोदी-मोदी के नारे लगाए तो प्रियंका गांधी ने कार से उतर कर नारे लगाने वालों से हाथ मिलाया और कहा ‘आप अपनी जगह, मैं मेरी जगह ऑल दी बेस्ट’ इसे कहते हैं देश की मिट्टी, देश की जनता और देश के कण-कण से प्यार. काश…मोदी भी देश को समझ पाते.”

प्रियंका गांधी ने इंदौर में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर जमकर हमला किया उन्होंने इंदौर में रोडशो किया और रैलियां कीं उन्होंने राजबाड़ा चौराहे पर अपने रथ से कागज के पुर्जे पर लिखी इबारत पढ़ते हुए कहा,

‘जुमला ही बोलता रहा पांच साल की सरकार में, सोचा था क्लाउडी है मौसम, नहीं आऊंगा रडार में.’

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के उस बयान पर तंज कसा था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने खराब मौसम के बावजूद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के मिशन को मंजूरी दी थी. प्रियंका गांधी ने इसके अलावा राफेल मामले में भी मोदी सरकार पर निशाना साधा.

Exit mobile version